31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम का 5 लाख रुपए में करना चाहते थे सौदा, एक युवक गिरफ्तार, आरोपी के घर पर मिला अपहृत बालक

Ajmer News : आदर्श नगर थाने के निकट खानाबदोश परिवारों के डेरे से अपहृत सात माह के मासूम को पुलिस टीम ने घटना के अगले दिन सोमवार को रामगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर। आदर्श नगर थाने के निकट खानाबदोश परिवारों के डेरे से अपहृत सात माह के मासूम को पुलिस टीम ने घटना के अगले दिन सोमवार को रामगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। आरोपियों ने 5 लाख रुपए के लालच में मासूम का अपहरण किया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार और दूसरे को डिटेन किया है। अपहरण का मास्टरमाइंड फरार है। पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुटी है।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि नया बड़गांव फाटक-सेठी कॉलाेनी रोड, बालाजी मंदिर के निकट झुग्गी-झोंपडि़यों में रविवार को रूपाणा थाना जवाजा निवासी चेनराज और उसकी पत्नी कृष्णा परिवार सहित सो रहे थे। दो नकाबपोश युवकों ने दो बच्चों को उठा लिया। इनमें से बड़े बच्चे के रोने पर अपहृता उसे छोड़कर सात माह के मासूम मनराज को लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : झुग्गी में मां के पास सो रहे सात माह के मासूम का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

एक आरोपी गिरफ्तार, एक डिटेन

एसपी राणा ने बताया कि पुलिस ने मामले में अपहृता दीपदर्शन कॉलोनी, रामगंज निवासी कुणाल गुप्ता उर्फ बबलू (27) को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी दीपक को हिरासत में लिया है।

मासूम का हुलिया बदल दिया

एसपी राणा के अनुसार आरोपी मासूम मनराज को पांच लाख रुपए में बेचना चाहते थे। अपहरण के बाद सुबह 7.30 बजे तक बच्चा कुणाल के घर रहा। इसके बाद मुख्य आरोपी इंदरराज उसे अपने घर ले गया। आरोपियों ने मासूम का हुलिया बदल दिया। पुलिस मानव तस्करी , किसी गिरोह की लिप्तता सहित अन्य एंगल पर जांच में जुटी है।