
Ajmer News : खुशखबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरने पर अजमेर जिले के दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया गया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबबाड़ी ने ओवर स्कोर 91.48 दर्ज कर क्वालिटी सर्टिफाइड हुआ है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर रोड अजमेर ने ओवर ऑल 87.70 प्रतिशत स्कोर दर्ज कर क्वालिटी सट्रिफाइड हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य सेवाओं ने उच्च प्रतिमान स्थापित किया है। इन दोनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सेवाएं बेहतर पाई गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी जनाना, सैटेलाइट और विजयनगर सर्टिफाइड हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में क्वालिटी सेल का गठन कर सभी संस्थानों को सर्टिफाई करवाना है। जिला क्वालिटी टीम के अध्यक्ष सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा एवं नोडल अधिकारी एडिशनल सीएमएचओ डॉ. रामलाल चौधरी है। सीएमएचओ डॉ. रंगा के अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में प्रभारियों का समान किया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर 4 बजे रीट कार्यालय सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सीएमएचओ ज्योत्सना रंगा ने जिले में क्वालिटी सेल का गठन कर सभी संस्थानों को सर्टिफाइड करवाना है,इस कार्यक्रम के ही क्रम में जनाना,सैटेलाइट और विजयनगर लक्ष्य सर्टिफाइड हुए थे।
मिशन डायरेक्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबबाड़ी ने ओवर स्कोर 91.48 दर्ज कर क्वालिटी सर्टिफाइड हुआ है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर रोड अजमेर ने ओवर ऑल 87.70 प्रतिशत स्कोर दर्ज कर क्वालिटी सट्रिफाइड हुआ है।
Published on:
24 Oct 2024 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
