8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अजमेर डिस्कॉम के एमडी का कार्यकाल एक साल बढ़ाया

अगले साल 15 फ रवरी तक एमडी बने रहेंगे वी.एस भाटी बिजली छीजत में कमी और राजस्व वृद्धि का हर लक्ष्य बिजली चोरों पर कसी नकेल

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer Discom : डिस्कॉम एमडी

Ajmer Discom : डिस्कॉम एमडी

अजमेर. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। भाटी 15 फ रवरी 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे। निगम द्वारा पिछले दो सालों में किए गए नवाचार, बिजली छीजत व चोरी में कमी, राजस्व वृद्धि सहित उल्लेखनीय कार्यों पर मोहर लगाई है। डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी.एस भाटी ने कार्यकाल एक साल बढाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। प्रबन्ध निदेशक भाटी ने कहा कि हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है।

कोरोना महामारी के बावजूद डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 में डिस्कॉम की विद्युत छीजत सर्वकालिक न्यनूतम स्तर पर अर्थात 15.30 प्रतिशत रही। भाटी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम 103 प्रतिशत राजस्व संग्रहण हेतु प्रतिबद्व है। इस कार्य में और प्रगति लाने के लिए विशेष अभियान के रुप में निगम के करीब 5500 से अधिक फ ीडर इन्चार्ज को एक साथ राजस्व संग्रहण की विशिष्ट जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक फ ीडर इन्चार्ज द्वारा प्रतिदिन कम से कम 20 बकायादारों से बकाया वसूल किया जाना है। ऐसे बकायादार जो विद्युत विपत्र की राशि जमा नहीं कराते हैए उनके विद्युत सम्बंध को विच्छेद किया जा रहा है।

read more: बिल नहीं चुकाया, काटे 35 हजार कनेक्शन