अजमेर। हरियाली अमावस्या पर गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों पर इंद्रदेव मेहरबान हो गए। अजमेर में घनघोर घटाएं गुरुवार को ताबड़तोड़ बरसी। झमाझम बारिश ने समूचे शहर को जलमग्न कर दिया। बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों और घरों में पानी घुस गया। कई इलाके तो बरसात और पानी के चलते टापू बन गए। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। मौसम विभाग ने सुबह 11.30 बजे तक 112 मिलीमीटर बरसात (सवा चार इंच) दर्ज की, जबकि सिंचाई विभाग ने 98 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की।