
Lok sabha election 2019 date in ajmer
अजमेर. Ajmer Lok Sabha Election 2019 Live:
lok sabha chunav 2019 के लिए मतदान जारी है। शहर से गांव तक चुनाव महोत्सव में आहूति देने के लिए लोग निकल पड़े हैं। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है।
अजमेर संसदीय क्षेत्र के तहत पुष्कर, नसीराबाद, केकड़ी, किशनगढ़, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, दूदू और मसूदा विधानसभा क्षेत्र शामिल है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। गांवों से शहरों तक लोग घरों से मतदान के लिए निकलने शुरू हो चुके हैं। सुबह का वक्त होने से लोग मतदान में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।
तपाएगा दिन में सूरज
वैशाख में सूरज जबरदस्त तपा रहा है। दिन में सूरज ज्यादा आग बरसाएगा। इसको देखते हुए लोग सुबह 10-11 बजे तक ज्यादा से ज्यादा मतदान के इच्छुक लग रहे हैं। सियासी पार्टियों के कार्यकर्ता भी दिन में गर्माहट को देखते हुए सुबह के समय ही अधिकाधिक मतदान का प्रयास कर रहे हैं।
अजमेर पर सबकी निगाहें
Ajmer Lok Sabha Constituency कांग्रेस और भाजपा के लिए सबसे अहम है। यह वो सीट है, जहां कई बार चौंकाने वाले परिणाम रहे हैं। अजमेर में 1951 से लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां पहले अजमेर दक्षिण और अजमेर उत्तर सीट से दो सांसद चुने जाते थे। बाद में इसे एक ही सीट में तब्दील कर दिया गया। अजमेर ने कई उम्मीदवारों को सिर आंखों पर बैठाया। वहीं कुछ तो ज्यादा अवधि तक सांसद नहीं रह पाए।
Read Latest Rajasthan News in Hindi on Patrika. Also get Rajasthan Lok Sabha Election 2019 Live News. Ajmer News और साथ ही दूसरे शहरों से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
Updated on:
29 Apr 2019 09:08 am
Published on:
29 Apr 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
