10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से संबंधों के शक में मौसेरे भाई ने की थी हत्या, फिर थिनर डालकर जलाया

अजमेर के गेगल रीको एरिया में मिनरल वाटर व आइस फैक्ट्री में श्रमिक की गला घोंटकर निर्मम हत्या करके आग के हवाले करने वाले आरोपी को गेगल थाना पुलिस ने दबोच लिया। हत्या का आरोपी मृतक का मौसेरा भाई निकला।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर. हत्या की वारदात में गिरफ्तार आरोपी रणवीर उर्फ रणजीत।

अजमेर। गेगल रीको एरिया में मिनरल वाटर व आइस फैक्ट्री में श्रमिक की गला घोंटकर निर्मम हत्या करके आग के हवाले करने वाले आरोपी को गेगल थाना पुलिस ने दबोच लिया। हत्या का आरोपी मृतक का मौसेरा भाई निकला। आरोपी को अपनी पत्नी के साथ मृतक से अवैध संबंधों का शक था। उसने पत्नी व अपने मौसेरे भाई की हत्या की साजिश रच डाली लेकिन 7 माह की गर्भवती पत्नी को पहले गांव छोड़ा।

फिर बच्चे के जन्म के बाद वारदात वाली रात सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए गेगल फैक्ट्री में दाखिल हुआ। उसने सोते लवकुश के गले का गमछा कसकर दम घोंटने के बाद हत्या के सबूत मिटाने के इरादे से थिनर डालकर शव को आग के हवाले कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : जेब में रखी पटाखा बनाने की सामग्री फटी, 13 साल के मासूम की मौत, 21 दिन बाद बहन की शादी

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि गत 4 अक्टूबर को गेगल रिको एरिया में झूलेलाल आइस फैक्ट्री में श्रमिक यूपी, औरेया, सुरजपुर उमरैन निवासी लवकुश मिश्रा की हत्या के आरोप यूपी मैनपुरी बेवर भोगांव रसूलपुर निवासी रणवीर उर्फ रणजीत(26) को गिरफ्तार किया।

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि रणजीत ने लवकुश को फैक्ट्री में नौकरी दिलवाई थी। दोनों फैक्ट्री में ही साथ रहते थे। रणजीत की पत्नी भी साथ रहती थी। फैक्ट्री में साथ रहने के दौरान लवकुश का उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ गई। रणजीत ने दोनों को साथ भी देख लिया। रोकने-टोकने के बाद भी दोनों के साथ नजर आने पर रणजीत ने उन्हें हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की ठान ली।