3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer News: 150 करोड़ की लागत से बनेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, 80 बीघा में बनेगी आयुर्वेद यूनिवर्सिटी

राज्य सरकार द्वारा हाल ही घोषित बजट में अजमेर को मिली सौगातों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आवास पर इसके लिए उनका स्वागत कर आभार जताया।

2 min read
Google source verification

अजमेर शहर में 150 करोड़ रुपए की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। साथ ही 80 बीघा में आयुर्वेद यूनिवर्सिटी बनेगी। पेयजल, सड़क, खेल, बस स्टैण्ड और अन्य सेवाओं का भी विस्तार पर होगा। यह बात विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को कही। राज्य सरकार द्वारा हाल ही घोषित बजट में अजमेर को मिली सौगातों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आवास पर इसके लिए उनका स्वागत कर आभार जताया।

उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज को एमएनआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें आरआईटी, ए.आई. सहित नए कोर्स शुरू होंगे। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अच्छे अवसर मिलेगे। इस दौरा प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा, प्रो. प्रकृति त्रिवेदी, डॉ. ज्योति गजरानी, डॉ. चंदन शर्मा और अन्य मौजूद रहे।

बनेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

देवनानी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में करीब 150 करोड़ रुपए सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के विस्तार पर खर्च होंगे। संभाग के मरीजों को जयपुर-दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। विस्तृत योजना तैयार कर काम शुरू किया जाएगा। जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वी.के. सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, उपअधीक्षक अमित यादव, डॉ. एम.पी. शर्मा, डॉ. राकेश मेहला, डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. राकेश पोरलवाल, डॉ. एस.के. भास्कर, डॉ. संजीव माहेश्वरी, डॉ. दिग्विजय सिंह रावत, नर्सिंग स्टाफ के महिपाल चौधरी, ताराचंद मीणा, घनश्याम जोशी और अन्य मौजूद रहे।

37 साल बाद नई यूनिवर्सिटी

महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के बाद शहर में आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा, योग विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इसके लिए 80 बीघा भूमि चिन्हित की जाएगी। कुलपति एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति के बाद काम शुरू होगा। आयुर्वेद विभाग के निदेशक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त निदेशक मेघना चौधरी, डॉ. अमर सिंह कविया, डॉ. महेन्द्र माथुर, डॉ. दिनेश शर्मा, वैद्य घनश्याम जोशी, बाबूलाल कुमावत और अन्य मौजूद रहे।

आदर्श बनेगा रोडवेज बस स्टैंड

रोडवेज बस स्टैंड पर नया भवन, अत्याधुनिक स्टैण्ड, व्यावसायिक सेवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बजट आवंटन के बाद काम शुरू किया जाएगा। चीफ मैनेजर, रवि शर्मा, महेन्द्र सिंह गोठियाना, विकास बोहरा, आनंद सिंह मौजूद रहे।

बनेगा सर्विस रिजर्वायर टैंक

देवनानी ने कहा कि नई स्टील पाइप लाइन बिछाई जाएगी। नसीराबाद से कोटड़ा तक नई पाइन लाइन, नया सर्विस रिजर्वायर टैंक और मुहामी में स्टोरेज टैंक से पेयजल किल्लत का समाधान होगा। इसके अलावा करीब 30 करोड़ रूपए से शहर की सभी सड़कों का जीर्णोद्धार होगा। हरिभाऊ उपाध्याय नगर में नया पुलिस थाना बनने से अन्य थानों पर दबाव कम होगा एवं पुलिसिंग बेहतर होगी। पार्षद रमेश चेलानी, रूबी जैन, सुभाष जाटव, राजू साहू, करण सिंह यादव, संजीव नागर, आभा भारद्वाज, रोहित भाट और अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में रोडवेज बसों का संचालन बंद