इन जगहों पर होंगे कार्य
विधायक कोष से 2 करोड़ की लागत से लोहागल में अनादि आश्रम के पीछे बरसाती नाले तक, औंकार नगर, लोहागल देवनगर, संत कबीर नगर गली नंबर 1, खरेखडी में नाग पहाड़ की ढाणी वाले मार्ग, बोराज में तालाब शमशान तक व काजीपुरा-अजयसर मार्ग में सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह माकड़वाली में सार्वजनिक सामुदायिक परिसर की चारदीवारी निर्माण व सौन्दर्यीकरण तथा हाथीखेड़ा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भवन का निर्माण कराया जाएगा। विकास कार्यों में इनका भी नाम शामिल
इसी तरह फॉयसागर रोड़ राज कॉलोनी, भैरूं चौक से तेजा चौक तक, वार्ड 60 कुन्दन नगर, वार्ड 14 सौदागर मोहल्ला में चौक व नाली निर्माण, वार्ड 1 ज्ञानविहार कॉलोनी के गार्डन का सौंदर्यीकरण, वार्ड 3 गणपति नगर गली नंबर-1, रामनगर डिस्पेंसरी-सांई विहार कॉलोनी गली नंबर-1, वार्ड 6 में सड़क निर्माण, वार्ड 16 चटाई मोहल्ला, टीकम गंज गली, वार्ड 62 नायक बस्ती, घूघरा घाटी-श्रीयादे माता मंदिर तक, इंदिरा कॉलोनी, वार्ड 67 नगीना बाग गली नंबर 2, वार्ड 69 स्थित गजमल गली, वार्ड 69 खजाना गली, वार्ड 71 महावीर उद्यान के चारों ओर सड़क निर्माण व वार्ड 72 स्थित माधव उद्यान में पाथ-वे व सौंदर्यीकरण कार्य होंगे। वार्ड 72 स्थित राजीव कॉलोनी गली नंबर 3 में सड़क-नाली, वार्ड 73 शांतिपुरा व कैलाशपुरी, वार्ड 74 गांधी नगर, आंतेड़ बस्ती में सड़क, वार्ड 77 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवाकी में ब्लॉक और मरम्मत, श्रीराम विहार कॉलोनी में नाली निर्माण, वार्ड 78 चित्रकूट कॉलोनी, वार्ड 79 द्वारका नगर में सड़क एवं वार्ड 80 ईदगाह कॉलोनी में सड़क व नाली निर्माण कराया जाएगा।