6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अजमेर के 45 साल पुराने होटल ख़ादिम का बदला नाम

Rajasthan Government Big Decision : राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला। अजमेर के 45 साल पुराने ख़ादिम होटल का नाम बदला गया। जानें ख़ादिम होटल का नया नाम क्या है?

2 min read
Google source verification
Rajasthan Government Big Decision Ajmer 45 Year old Hotel Khadim Name Changed Ajaymeru

Rajasthan Government Big Decision : राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला। अजमेर के 45 साल पुराने ख़ादिम होटल का नाम बदला गया। अजमेर का होटल खादिम अब होटल अजयमेरू होगा। इसके लिए Tourism डिपार्टमेन्ट ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किए।

अजमेर का होटल खादिम अब होटल अजयमेरू होगा

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों पर्यटन विभाग एवं राजस्थान Tourism डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए थे कि अजमेर में कलक्ट्रेट के सामने स्थित होटल खादिम का नाम बदला जाए। यह होटल अजमेर आने वाले सैलानी, अधिकारी-कर्मचारी व आमजन के ठहरने की बेहतर जगह है। इसका नाम भी अजमेर की प्राचीन संस्कृति, पहचान, इतिहास एवं सामाजिकता से जुड़ा होना चाहिए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं इससे भी पहले अजमेर का नाम अजयमेरू ही प्रसिद्ध था। प्राचीन भारतीय ग्रंथों एवं इतिहास की किताबों में अजमेर का नाम अजयमेरू है। ऐसे में अजमेर आने वाले प्रत्येक सैलानी तक आसानी से कनेक्ट करने के लिए होटल का नाम अजयमेरू होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बंद हो सकती है वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क योजना!

अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल का भी बदला था नाम

गौरतलब है कि देवनानी ने अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल का भी नाम बदल कर प्रसिद्ध संत स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर करने के निर्देश प्रदान कर रखे हैं। देवनानी ने निर्देश के बाद राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कार्पोरेशन की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने सोमवार को यह आदेश जारी किए। कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना में अजमेर स्थित RTDC होटल खादिम का नाम होटल अजयमेरू किया गया है।

यह भी पढ़ें :Good News : राजस्थान के इस जिले के निटिंग कपड़े के विदेशी दीवाने, 22 देशों में है सप्लाई

यह सुविधाएं हैं उपलब्ध

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के उपक्रम होटल अजयमेरु अजमेर शहरवासियों को भी किफायती दर पर शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। होटल अजयमेरू में अलग-अलग श्रेणी के सुसज्जित एवं न्यूली रिनोवेटेड 57 कमरे ठहरने के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में सुईट, सुपर डिलक्स, डिलक्स, एसी रूम तथा नॉन एसी रूम राज्य सरकार द्वारा कमरे की निर्धारित दरों पर उपलब्ध हैं। इन पर सीजन व ऑफसीजन छूट भी मिलती है।

यह भी पढ़ें :Good News : अजमेर में खुलेगा पहला निजी मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार से हुआ MoU


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग