Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : अजमेर में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड, विजिबिलिटी हुई बेहद कम, जानें आज कैसे होगा मौसम

Weather Update : राजस्थान के अजमेर में आज बुधवार 20 नवम्बर को कैसा होगा मौसम। जानें मौसम विभाग ने क्या कहा।

2 min read
Google source verification
Weather Update Ajmer Cold winds increased Winter Visibility became Very Low know how Weather will be Today IMD

Weather Update :राजस्थान के अजमेर में मौसम तेजी से बदल रहा ​है। नवबर के दूसरे पखवाड़े में सर्दी बढ़ गई है। मंगलवार सुबह अरावली की पहाड़ियों पर धुंध मंडराती नजर आई। सर्द हवा से ठंडक महसूस हुई। धूप निकलने के बाद ही मौसम सामान्य हुआ। न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसमें पिछले चार दिन में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई है। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज मौसम आज शुष्क रहेगा। पर तापमान में आज भी गिरावट की संभावना है।

विजिबिलिटी भी 1 से 2 किमी कम की रही

सुबह से मौसम में ठंडक घुली रही। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे। आसमान में धुंध के कारण अरावली की पहाड़ियों भी नजर नहीं आई। विजिबिलिटी भी 1 से 2 किलोमीटर कम की रही। चमकदार धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हुआ। हालांकि हवा में ठंडापन महसूस हुआ। दोपहर में धूप के तीखेपन ने परेशान किया। शाम होते-होते मौसम में सर्दी का असर बढ़ गया। सड़कों पर ज्यादा चहल-पहल नहीं रही। रात के पारे में करीब 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अजमेर के 45 साल पुराने होटल ख़ादिम का बदला नाम

पिछले साल जैसा हाल

नवबर में सुबह और शाम सर्दी का असर कायम है। पिछले साल नवबर के दूसरे पखवाड़े में अधिकतम तापमान 26.3 से 29.3 और न्यूनतम 12.4 से 16.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था। इस साल भी कमोबेश तापमान की स्थिति यथावत है।

2017 का नवबर सबसे सर्द

पिछले छह साल में साल 2017 का नवबर सबसे ठंडा रहा था। उस साल नवबर के दूसरे पखवाड़े में न्यूनतम तापमान लुढ़कता हुआ 9.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में 303 माइनर मिनरल ब्लॉकों की सफल ई-नीलामी, मिलेगा 374 करोड़ का राजस्व