23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौंकाने वाला खुलासा, शूटर्स को तीन हत्याओं के लिए दी थी सुपारी, पहला टारगेट था हिस्ट्रीशीटर

साढ़े तीन साल से जिला पुलिस जिस इनामी हार्डकोर अपराधी वरुण चौधरी को तलाश कर रही थी वो आकाश सोनी के जरिए अजमेर में फिर से पैर जमाने को बेताब है। वरुण के शूटर्स का पहला टारगेट हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा था।

2 min read
Google source verification
Ajmer Police exposure shooters were given betel nuts for three murders

अजमेर। साढ़े तीन साल से जिला पुलिस जिस इनामी हार्डकोर अपराधी वरुण चौधरी को तलाश कर रही थी वो आकाश सोनी के जरिए अजमेर में फिर से पैर जमाने को बेताब है। वरुण के शूटर्स का पहला टारगेट हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा था। उसके बाद स्थानीय राजनेता व सर्राफा कारोबारी निशाने पर थे। वरुण चौधरी ने इस काम के लिए कपिल कुमार को दस लाख रुपए की सुपारी दी थी। उधर, आपराधिक गठजोड़ से हत्या के इरादे से जुड़े इस ताजातरीन मामले में अब प्रदेश के पुलिस खुफिया तंत्र की भी एंट्री हो गई है।

अलवर गेट थाना पुलिस की पड़ताल में वरुण चौधरी द्वारा अपने ही मित्र सिविल इंजीनियर कपिल कुमार जाट को दोस्ती की दुहाई देकर अपने चाचा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या के नामजद आरोपी हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा समेत राजनेता व शहर के एक सर्राफा व्यवसायी को ’निपटाने’ के लिए दस लाख रुपए की सुपारी दिया जाना सामने आया है। वरुण ने शूटर्स को अजमेर में रैकी, हथियार, ठिकाना व खाना-खर्च मुहैया करवाने की जिम्मेदारी आकाश सोनी को दी थी।

अजमेर को फिर बनाना चाहता है ठिकाना
तीन साल से फरार वरुण चौधरी द्वारा अपने पार्टनर आकाश सोनी के जरिए अजमेर में पैर जमाने की कोशिश का तथ्य भी पुलिस पड़ताल में पता चला है। जब उसे संजय मीणा के जरिए सर्राफा व्यवसायी के जमीनी सौदे का पता चला तो उसने आकाश सोनी को अजमेर भेज दिया। गौरतलब है कि आकाश सोनी ने सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा को दी जाने वाली आर्थिक मदद के लिए शहर के व्यापारियों को धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी देता रहा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने घेरकर दबोचा, सामने आया Video

भरतपुर में हुई थी मुलाकात
इधर, पुलिस की पड़ताल में आकाश सोनी से कपिल की मुलाकात भरतपुर में होना पता चला। जहां वरुण ने दोनों को मिलवाया था। कपिल भी 2016 तक अजमेर में धर्मेन्द्र के साथ कुन्दन नगर स्थित मकान में रहा था।

पुलिस व खुफिया तंत्र भी हुआ सक्रिय
विधानसभा चुनाव से पहले भरतपुर के 4 भाड़े के शूटर्स की हथियारों के साथ अजमेर में गिरफ्तारी से प्रदेश का पुलिस व खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया। हिस्ट्रीशीटर, सर्राफा व्यवसायी के साथ राजनेता व पूर्व विधायक के निशाने पर होने की सूचना पर जयपुर सीआईडी भी अजमेर पहुंची। सीआईडी के अधिकारियों ने रविवार को कपिल और उसके साथियों से पूछताछ की।

आकाश से होगा आमना-सामना
प्रकरण की पड़ताल में जुटी अलवर गेट थाना पुलिस शूटर कपिल और उसके साथियों का गंज थाने में पकड़े गए आकाश सोनी से भी आमना-सामना करवाएगी। आकाश को गंज थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने 12 अक्टूबर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर 16 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया। इधर अलवर गेट थाना पुलिस ने कपिल व उसके साथियों को 18 अक्टूबर तक रिमांड पर ले रखा है।