25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस ने महिला को 150 मीटर घसीटा, मौके पर ही मौत, आंखों के सामने मां को दम तोड़ते देख बेटा आया सदमे में

दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवाकर सड़क पार कर रही महिला को अजमेर से जयपुर की ओर जाती तेज रफ्तार वोल्वो बस ने टक्कर मार दी। वोल्वो महिला को करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गई। लोगों ने पीछा कर बस को रूकवाया।

2 min read
Google source verification
road_accident_ajmer.jpg

महिला की मौत के बाद विलाप करते परिजन

अजमेर। जयपुर रोड परिवहन कार्यालय के सामने रोडवेज की तेज रफ्तार वोल्वो बस ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। महिला के पीछे दो कदम दूर उसका छोटा बेटा चल रहा था। बस के साथ करीब डेढ़ सौ मीटर तक घिसटती गई महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला और उसका पुत्र परिवहन कार्यालय में बाइक की गुम हुई आरसी बनवाने आए थे। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने वोल्वो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्जकर बस जब्त कर ली।

सड़क पार कर रहे थे
पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड नवकार नगर निवासी उर्मिला जैन (42) सोमवार दोपहर छोटे बेटे हेमन्त के साथ जिला परिवहन कार्यालय में बाइक की गुम आरसी पुन: बनवाने आए थे। दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवाकर सड़क पार कर रही उर्मिला जैन को अजमेर से जयपुर की ओर जाती तेज रफ्तार वोल्वो बस ने टक्कर मार दी। वोल्वो महिला को करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गई। लोगों ने पीछा कर बस को रूकवाया। उर्मिला की घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस परिजन के सुपुर्द कर दिया।

बारिश के दौरान दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के समय बारिश हो रही थी। उर्मिला जैन ने बरसाती पहन रखी थी और उसके पीछे हेमन्त था। वह जैसे ही सड़क पार करने के लिए आगे बढ़ी तेज रफ्तार बस ने चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें : कावड़ लेने जा रहे दो कावड़ियों की करंट लगने से मौत, गांव में मचा कोहराम

सदमे में आया पुत्र
आंखों के सामने मां को दम तोड़ते देख बेटा हेमन्त सदमे में आ गया। उर्मिला के पति अनिल जैन मुम्बई में प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट है। जबकि बड़ा बेटा सुमित जयपुर में अकाउंटेंट है। मझला बेटा नितिन शहर के एक ज्वैलर्स के यहां काम करता है जबकि सबसे छोटा बेटा हेमन्त अभी पढ़ाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, शव देखकर बिलख पड़ी बहनें, पूरे गांव में कोहराम

मोर्चरी के बाहर विलाप...
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतका की बहन रंजना व सास कैलाशदेवी भी मोर्चरी पहुंचीं। उर्मिला की मृत्यु से आहत सास कैलाशदेवी के मोर्चरी के बाहर आंसू नहीं थम रहे थे। मंजर देखकर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई।