5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पट्टा जारी करने तथा आबादी विस्तार के भूमि आवंटन में अजमेर राज्य में अव्वल

आजमन को दी जा रही है राहतप्रशासन गावों के संग अभियान

2 min read
Google source verification
ajmer

ajmer

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर. जिले में आयोजित प्रशासन गावों के संग शिविर में तेजी से काम हो रहा है इससे आमजन को राहत मिल रही है। पट्टा जारी करने आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन में तो अजमेर राज्य में अव्वल है। शिविर में हुए 55 हजार 2 नामांतरण किए गए है औसत 179 का है। आबादी विस्तार भूमि आवंटन / आरक्षण के 1209 प्रस्ताव मंजूर कर रकबा 1406.12 हेक्टेयर पंचायतों को हस्तांतरित किया गया। जबकि अन्य मामले में अजमेर जिला टॉप 5 में बना हुआ है। जिले में प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत 307 शिविर आयोजित किए गए हैं। शिविरों में 2 लाख 75 जार 465 लोगों ने भागीदारी की है। प्रतिशिविर औसतन 897 लोग पहुंचे। उपखंड क्षेत्र ब्यावर व केकड़ी में सर्वाधिक 36-36 शिविर आयोजित किए गए। उपखंड क्षेत्र अजमेर में प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत 30 शिविर आयोजित किए।
कहां कितने शिविर आयोजित

ब्यावर में 36, केकड़ी 36, किशनगढ़ 15, नसीराबाद 25, सरवाड़ 31, पीसांगन 24, भिनाय 25, मसूदा 37, पुष्कर 8,टाडगढ़ 7 तथा अराई में 15 शिविर आयोजित हुए।
यह है जिलें शिविरों का हाल

-35 हजार 392 राजस्व अभिलेख/ खातों का शुद्धिकरण, औसत 115।
-आपसी सहमति से खातों का विभाज 5644, लाभान्वित 203331, रकबा 7500.30 हेक्टेयर, औसत 18,66,24.43।

-रास्ते के 3772 प्रकरणों का निस्तारण 1267.65 हेक्टर जमीन का विवाद निपटा, औसत 12,4.13 औसत।
-गैर खातेदारी से खातेदारी के 376 मामले निपटाते हुए 154.75 रकबा का विवाद निपटाया गया। औसत 1, 0.50 ।

-सरकारी/ चारागाह भूमि से अतिक्रमण के 2578 प्रकरणों में 1794.23 रकबा का विवाद सुलझा। औसत 8 ,5.84।
-42 राजस्व गावों के प्रस्ताव आए। अजमेर 18, ब्यावर1, केकड़ी 5, किशनगढ़ 1, भिनाय 1, मसूदा 11, पुष्कर 2, रूपनगढ़ में राजस्व गांव के 3 प्रस्ताव आए।

-सीमाज्ञान/ पत्थरगढ़ी के 4892 प्रकरण निपटाए गए। औसत 16।
-सार्वजनिक/ राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन 1126 ,रकबता 1178.3, औसत 4 ,3.84।-जाति,मूल निवास व हैसियत प्रमाण पत्र 51934 औसत 169।

-राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपी वितरण 105143 औसत 243।
-सहमति से पैतृक सम्पति विवाद निस्तारण 347, लाभान्वित 1575, रकबा 406.09, औसत 1,5, 1.32।

जिला कलक्टर कर रहे मोनेटरिंग

जिला कलक्टर कलक्टर प्रकाश राजपुराहित के निर्देश पर प्रशासन गावों के संग अभियान से पूर्व आयोजित तैयारी शिविरों में ही बड़े पैमाने पर मामलों का निस्तारण किया गया था। वर्तमान में आयोजित शिविरों को जिला कलक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं।