scriptAjmer- बिछा रहे थे केबल, लापरवाही से तोड़ दी पानी की पाइपलाइन | Ajmer water pipeline damage | Patrika News
अजमेर

Ajmer- बिछा रहे थे केबल, लापरवाही से तोड़ दी पानी की पाइपलाइन

कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित

अजमेरJun 09, 2019 / 11:12 pm

Amit

Ajmer water pipeline damage

Ajmer- बिछा रहे थे केबल, लापरवाही से तोड़ दी पानी की पाइपलाइन

अजमेर. बिजली की केबल के कार्य के दौरान पाइप लाइन टूटने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। इससे सुंदर विलास, काला बाग और नगीना बाग क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित हुई है।
विभाग की ओर से सुभाष उद्यान के सामने टाटा पावर की ओर से केबल बिछाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान बाबूगढ़ से आ रही पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सुभाष उद्यान के सामने की ओर से केबल टूट गई। सुबह सप्लाई शुरू होने के साथ ही पाइप लाइन में से पानी की बौछार फूट पड़ी और देखते ही देखते हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया।सडक़ पर पानी ही पानी हो गया। इस दौरान कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने जलदाय विभाग को पाइप लाइन टूटी होने की सूचना दी। जलदाय विभाग के एईएन सुनील बाकलीवाल मौके पर पहुंचे और सप्लाई बंद कराई। लेकिन तब तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। बाद में करीब तीन-चार घंटे तक कार्य के बाद लाइन को दुरुस्त किया जा सका। लाइन टूटने के कारण नगीना बाग, काला बाग और सुंदर विलास सहित कुछ क्षेत्रों की जल आपूर्ति प्रभावित हुई। वहां कम पानी की सप्लाई हुई।
टाटा पावर को देंगे एस्टीमेट

जलदाय विभाग की ओर से सोमवार को इस संबंध लाइन क्षतिग्रस्त होने से हुए नुकसान को लेकर टाटा पावर को एस्टीमेट भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी धोलाभाटा, पुष्कर सहित अन्य केबल बिछाने के दौरान लापरवाही के चलते लाइनें टूट चुकी हैं।

Hindi News / Ajmer / Ajmer- बिछा रहे थे केबल, लापरवाही से तोड़ दी पानी की पाइपलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो