22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएएस मेंस 2023 परीक्षा : क्या बदलेगी एग्जाम की डेट, कैसा आएगा पेपर, सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी

RAS Mains 2023 Exam Date प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी आरएएस मेंस-2023 परीक्षा के आयोजन पर सबकी निगाहें हैं। आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को ली जानी है। उधर अभ्यर्थी सरकार और आयोग पर मुख्य परीक्षा तिथि खिसकाने का दबाव बनाए हुए हैं।

2 min read
Google source verification
ras_mains_2023_exam_date.jpg

RAS Mains 2023 Exam Date प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी आरएएस मेंस-2023 परीक्षा के आयोजन पर सबकी निगाहें हैं। आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को ली जानी है। उधर अभ्यर्थी सरकार और आयोग पर मुख्य परीक्षा तिथि खिसकाने का दबाव बनाए हुए हैं। यदि दबाव कारगर रहा तो लगातार पांचवीं आरएएस भर्ती देरी से होगी। बीते साल 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन हुआ था। इसमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 सहित कुल कुल 972 पद अधिसूचित हैं। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया जाकर 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है।

यों होंगे मेंस के पेपर
पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। इसमें चार पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 200 अंक व तीन घंटे का होगा। मुख्य परीक्षा लिखित होगी।

तिथि बदलने का दबाव
अभ्यर्थी तैयारी के लिए कम समय मिलने का तर्क देकर सरकार व आयोग पर तिथि बदलने का दबाव बना रहे हैं। आयोग ने पिछले साल 20 अक्टूबर को ही 27-28 जनवरी को मेंस परीक्षा कराना तय किया था। परीक्षा तैयारी के लिहाज से अभ्यर्थियों को करीब तीन महीने (98 दिन) मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IAS - RAS Transfer List : शाम पांच बजे विभाग बटे, रात दो बजे 72 आईएएस और 121 आरएएस के तबादले, आधे से ज्यादा राजस्थान के कलक्टर बदले गए

..तो पांचवीं भर्ती में देरी
- 2013: प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के चलते हुई थी स्थगित। 2015 में कराई गई दोबारा भर्ती।
- 2016: विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले, पदों में संशोधन से मुख्य परीक्षा और परिणाम में देरी।
- 2018: दो प्रश्नों के अलावा 15 गुना अभ्यर्थियों को पास करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर होने से मुख्य परीक्षा की तिथि तीन बार बदलनी पड़ी।
- 2021: प्रारंभिक परीक्षा के 10 प्रश्नों पर हाईकोर्ट में याचिका के चलते मेंस परीक्षा स्थगित कर मार्च 2022 में परीक्षा कराई गई।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बड़ा फेरबदल: 119 RAS को किया इधर—उधर, 6 APO को मिली पोस्टिंग