19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Ayodhya Verdict: पुष्कर-अजमेर में हाई अलर्ट, चाक-चौबंद सुरक्षा

सभी सर्किल और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस का वज्र वाहन, क्यूआरटी भी गश्त कर रही है।

Google source verification

अजमेर.

अयोध्या विवाद (ayodhya dispute) पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के शनिवार को आने वाले फैसले (verdict) को लेकर अजमेर और पुष्कर में भी अलर्ट (high alert) घोषित है। पुष्कर (pushkr mela) में मेला क्षेत्र, ब्रह्मा मंदिर सहित सरोवर (sarovar) और अजमेर में दरगाह क्षेत्र (ajmer dargah)सहित सभी सर्किल और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

Read More: Pushkar Fair 2019: कार्तिक द्वादशी का स्नान, झिलमिलाए घाटों पर दीप

अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति के चलते कई बच्चे स्कूल पहुंच गए। बाद में ऑटो, वैन, बस से वापस घर पहुंचे। उधर सभी निजी और सरकारी कॉलेज में भी छात्र-छात्राएं पहुंचे पर कक्षाएं नहीं हुई।

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने देर रात हाई अलर्ट घोषित कर दिया। शनिवार सुबह से ही जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात नजर आया। दरगाह बाजार, नला बाजार, नया बाजार, मदार गेट, स्टेशन रोड, देहली गेट इलाके में ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस का वज्र वाहन, क्यूआरटी भी गश्त कर रही है।

Read More: वीडियो…अयोध्या मामले में अजमेर दरगाह दरगाह दीवान बोले, दिल से कबूल करें फैसला

स्कूल-कॉलेज में छुट्टी
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी नहीं करने से स्कूल-कॉलेज (school and college) के विद्यार्थी असमंजस में रहे। सुबह शहर के कई निजी और सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं बस, ऑटो और वैन से पहुंच गए। यहां आने के बाद उन्हें अवकाश (holiday) होने की जानकारी मिली। इसके चलते बच्चों को परेशानियां भी हुई। एसपीसी-जीसीए, राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित निजी कॉलेज में भी विद्यार्थी पहुंचे। लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा।

Read More: अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में घूमर ने तोड़ा जोधपुर का रिकॉर्ड

पुष्कर में कड़ी सुरक्षा
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला चलने से हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसके चलते पुलिस और जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। सरोवर के घाटों, ब्रह्मा मंदिर (brahma mandir)और बाजारों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी (police cops) तैनात किए जा रहे हैं। खासतौर पर मेला ग्राउन्ड (mela ground) और रेतीले टीबों (sand) में सुरक्षा बड़ी चुनौती है। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, अजमेर रेंज के आईजी संजीब नर्जरी, एस. पी. कुंवर राष्ट्रदीप और अन्य ने इसको लेकर खास बैठक भी ली है।

Read More: Pushkar Fair 2019: देखें विदेशी सैलानियों की आस्था, किया पुष्कर सरोवर पूजन