श्रीनगर। श्रीनगर कस्बें में शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri 2019 )में बस स्टेण्ड पर आदर्श नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित रामलीला (Ramleela 2019 in ajmer ) के पांचवे दिन गुरूवार को कलाकारों द्वारा राम वनवास और केवट संवाद का सुन्दर मंचन किया गया। प्रसंग के दौरान रूठकर दासी मंथरा कैकयी के पास पहुंंचकर राम को चौदह वर्ष का वनवास और भरत को अयोध्या का राज्य दिलाने की बात कहती है। इस पर दासी मंथरा के बहकावे में आकर कैकयी महल में रूठी हुई रहती है। राजा दशरथ जब कैकयी से रूठने का कारण पूछते हैं तो वह दो वरदान मांगती है।
Read More: Ramleela: शाही ठाठ से निकली श्रीराम बारात
पहला वरदान तो दशरथ कैकयी को दे देते हैं लेकिन दूसरे वरदान में राम को चौदह वर्ष के लिए वनवास भेजकर भरत को गद्दी दिलाने की बात कहती है। कैकयी की बात सुन पुत्र वियोग में दु.खी होकर राजा दशरथ के आंखों से अश्रुओं की धारा बहने लगती है। राजा दशरथ और राम के चौदह वर्ष के वनवास मंचन को देख कई दर्शक भी अपनी आंखों से अश्रु नहीं रोक पाये। राम के वनवास जाने की बात सुन लक्ष्मण औेर सीता भी वन में जाने की बात कहते है। तीनों माता पिता से आज्ञा लेकर सुमंत के साथ वन की ओर रवाना होते हंै। राम, लक्ष्मण और सीता को वन में जाते देख अयोध्या के सारे प्रजावासी भी वन जाने के लिए रवाना होने लगे। इस दौरान तमसा नदी तट पर प्रभू श्रीराम से निशादराज मिले।
Read More: Shobha Yatra : अंबे माता मंदिर से निकली शोभायात्रा जगह-जगह जोरदार पुष्प वर्षा से स्वागत देखिए वीडियो
जहां प्रभु श्रीराम ने एक जंगल की झोपड़ी में विश्राम कर प्रजावासी को छोड़ आगे के लिए रवाना हुए। इस दौरान केवट संवाद का मंचन हुआ। केवट ने प्रभु श्रीराम के चरण धुलाकर अपनी नौका से तमसा नदी के तट को पार कराया। आज के युवा टीवी, गैजेटस, स्मॉर्टफोन में बहुत ज्यादा व्यस्त रहते है। ऐसे में कुछ समय रामलीला में आकर दिखाये गये प्रसंगों को देखकर धार्मिक ज्ञान का लाभ ले जिससे आने वाली पीढ़ी भी इसी राह पर चलकर आगें बढ़ सके।
Sharadiya Navratri 2019 : पंछीड़ा तू उड़ के जाना …….. देखें वीडियो