8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Jihad: स्कूली छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाने वाले आरोपियों को पैदल घुमाया, क्राइम सीन की कराई तस्दीक

Beawar Love Jihad: बिजयनगर पुलिस प्रशासन ने कस्बे में तीन दिन पूर्व सामने आए लव जिहाद प्रकरण में शामिल आरोपियों की कस्बे के दो कैफे में मौका तस्दीक करवाई।

2 min read
Google source verification
Love-Jihad-1

ब्यावर। बिजयनगर पुलिस प्रशासन ने कस्बे में तीन दिन पूर्व सामने आए लव जिहाद प्रकरण में शामिल आरोपियों की कस्बे के दो कैफे में मौका तस्दीक करवाई। पुलिस ने आरोपियों को कस्बे की सड़क पर पैदल घुमाया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस जवान साथ थे।

मसूदा वृत्ताधिकारी सज्जन सिंह व थाना प्रभारी करण सिह खंगारोत ने मामले में लिप्त आरोपियों को पुलिस लवाजमे के साथ लेकर विजय कॉटन मिल्स रोड स्थित चिल आउट कैफे व जामोला फैक्ट्री गली स्थित कैफे स्थल पर पहुंचे, जहां आरोपियों से घटना स्थल की मौका तस्दीक कराई गई।

प्रकरण में समुदाय विशेष के युवकों ने ‘लव जिहाद’ के नाम पर गिरोह बनाते हुए छह स्कूली छात्राओं को साजिश का शिकार बनाया। उन्हें पहले चाइनीज मोबाइल का प्रलोभन देकर प्रेमजाल में फांसा। फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल कर मानसिक प्रताड़नाएं दी।

धार्मिक क्रिया-कलाप से इनकार पर परिजन को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने छात्राओं के परिजन की रिपोर्ट पर यौन उत्पीड़न, छात्राओं का पीछाकर परेशान करना, किसी धर्म जाति के संबंध में झूठी जानकारी व अफवाह फैलाने, देहशोषण, पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

प्रकरण में 11 जने हैं नामजद

अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गुलाबपुरा निवासी सोहेब, बिजयनगर के सोयल मंसूरी, अयान, अरफान, साहिल, आशिक कुरैशी, रियान, जावेद, आमान, करीम, फैजान समेत 10-15 अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

ब्लैकमेल किए जाने की कहानी आई सामने

पड़ताल में आया कि छात्रा ने आरोपी को पैसे नहीं दिए तो उसने जान से मारने की धमकी दी। बालिका ने घर से 2 हजार रुपए चुराए। परिजन ने उस पर नजर रखी। छात्रा के मोबाइल पर बात करते पकड़े जाने पर आरोपियों की पोल खुल गई। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने पीड़िता के दिए मोबाइल के जरिए आरोपियों को दबोच लिया। पड़ताल में छात्राओं के पास चाइनीज मोबाइल व ब्लैकमेल किए जाने की कहानी सामने आई।

यह भी पढ़ें: छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध और धर्मान्तरण का दबाव, मामले के खुलासे के बाद राजस्थान में मच गया हड़कंप

सहेलियों से मिलवाने का दबाव

आरोपियों ने निजी स्कूल की एक छात्रा को फांसने के बाद उसके माध्यम से उसकी सहपाठी 5 छात्राओं को मोबाइल का प्रलोभन व डरा धमकाकर फांस लिया। उन्हें छोटा चाइनीज मोबाइल फोन, सिमकार्ड तक मुहैया कराया। इसके बाद छात्राओं को ब्लैकमेल करने की प्रक्रिया शुरू हुई। अभिभावकों ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास भी किए। शारीरिक शोषण के लिए उन पर एक-दूसरे की सहेलियों से मिलवाने का दबाव बनाते थे।

यह भी पढ़ें: बजट में राजस्थान की विवाहित महिलाओं को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, जानिए क्या छूट मिलने वाली है