
अजमेर। सावर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम नापाखेड़ा के पास बनास नदी में सैर पर निकले पांच युवकों की नाव सोमवार दोपहर अचानक पलट गई। हादसे में दो युवकों ने तैरकर जान बचाई, जबकि तीन का देर शाम तक सुराग नहीं लगा। वहीं शाम पौने 6 बजे अजमेर से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की।
सावर थाना प्रभारी बनवारी मीणा ने बताया कि पांच युवक नाव में बैठकर बनास नदी में घूमने निकले। नदी में कुछ दूरी तक जाने के बाद संतुलन बिगड़ जाने से अचानक नाव पलट गई। इससे उसमें सवार नापाखेड़ा निवासी प्रवीण मीणा व सांवरलाल मीणा ने जैसे-तैसे तैरकर जान बचाई, जबकि संदीप मीणा, राजवीर उर्फ बिट्टू मीणा, कालूराम मीणा गहरे पानी में चले गए। नदी से तैरकर निकले दोनों युवकों ने ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी।
इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बोट के जरिए नदी में युवकों की तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी मीणा, एएसआई ओमप्रकाश दायमा, दीवान भंवरलाल मीणा आदि जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
उधर, सूचना मिलने पर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, कानूनगो सत्यनारायण मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे। बनास नदी में युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शाम तक जारी रहा, हालांकि तीनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका।
नदी किनारे पीड़ित परिवार के महिला-पुरुषों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस अधिकारियों की सूचना पर अजमेर से गोताखोर की टीम पौने 6 बजे मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की।
Published on:
10 Mar 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

