
cbse practical exam
अजमेर. सीबीएसई (CBSE) दसवीं और बारहवीं कक्षा की टर्म द्वितीय की प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी-मार्च में कराई जाएंगी। हालोंकि बोर्ड को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और परिस्थितियों का ध्यान रखना जरूरी होगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि अजमेर, नई दिल्ली, भुवनेश्वर, पटना, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पंचकुला, देहरादून बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट रीजन के विद्यार्थियों की द्वितीय टर्म की प्रायोगिक परीक्षाएं (PRACTICAL EXAM)कराई जानी हैं। प्रथम टर्म की परीक्षाएं अक्टूबर-नवम्बर में कराई जा चुकी हैं।
करना होगा ये काम
-प्रायोगिक परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग
-एप में डालनी होगी विद्यार्थियों के ग्रुप की फोटो
-आंतरिक ग्रेड-अंक भेजने होंगे अंक
-प्रयोगशाला को कराना होगा सोडियम हाइपरक्लोराइट से सेनेटाइज
-25 विद्यार्थियों के समूह को बांटना होगा उप समूह में
-विद्यार्थियों को मास्क, सेनेटाइजर अनिवार्यता की देनी होगी सूचना
-पारदर्शी बोतल में सेनेटाइजर, गल्व्ज और मास्क की व्यवस्था
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा का पाठ्यक्रम अपलोड
अजमेर. राजस्थानल लोक सेवा आयोग (RPSC AJMER)ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2021 का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम का अवलोकन कर सकते हैं।
यह पढऩे होंगे टॉपिक
प्रथम भाग-राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, राजस्थान के सम-सामायिक मामले, आईटी क्षेत्र में नवाचार, राजस्थान का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन और सामाजिक-आर्थिक विकासद्वितीय भाग-सांख्यिकी, गणित और अर्थशास्त्र, कंप्यूटर
विषयवार यूं होगी परीक्षा
प्रथम भाग-सामान्य ज्ञान: 30 प्रश्नद्वितीय भाग-सांख्यिकी, गणित और अर्थशास्त्र:70 प्रश्न
READ MORE: Innovation: ईआरपी सिस्टम बन रहा कॉलेज-विद्यार्थियों के लिए मददगार
Published on:
14 Jan 2022 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
