
अजमेर। CBSE Result 2022: सीबीएसई बारहवीं और दसवीं के नतीजों को अंतिम रूप देने में जुटा है। देश के सभी रीजन में विद्यार्थियों केे दोनों टर्म परीक्षाओं के अंकों का फाइनल परीक्षण किया जा रहा है। परिणाम जारी करने से पहले रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक होगी।
सीबीएसई की टर्म प्रथम परीक्षाएं नवम्बर-दिसंबर में कराई गई थीं। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थीं। द्वितीय टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रेल से 15 जून तक हुई। यह परीक्षा लिखित कराई गई।
सभी रीजन जुटे चैकिंग में
अजमेर, नई दिल्ली, पंचकुला, गुवाहाटी, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, बेंगलूरु, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट रीजन में अधिकारी और स्टाफ नतीजे को तैयार करने में जुटे हैं। प्राप्तांकों को कम्पाइल कर चैकिंग जारी है।
होगी रिजल्ट कमेटी की बैठक
परिणाम जारी करने से पहले दिल्ली में बोर्ड अध्यक्ष निधि छिब्बर की अध्यक्षता में रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक होगी। इसमें सभी रीजन के संयुक्त सचिव-क्षेत्रीय अधिकारी शामिल होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मंजूरी मिलने पर बारहवीं और दसवीं के नतीजे जारी होंगे।
फैक्ट फाइल
- बारहवीं कक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी-14,54, 370
- छात्राएं-639202, छात्र-815162
- दसवीं कक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी-21 लाख 16 हजार 209
- छात्राएं-1221195, छात्र-894993
Published on:
14 Jul 2022 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
