24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लीक की सूचना गलत, गुमराह नहीं हों विद्यार्थी-परिजन, सीबीएसई ने जारी किया संदेश

सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर सूचना जारी की है। इसमें विद्यार्थियों और परिजन को गुमराह नहीं होने को कहा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-03-24_12-43-47.jpg

अजमेर। सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर सूचना जारी की है। इसमें विद्यार्थियों और परिजन को गुमराह नहीं होने को कहा गया है। सीबीएसई की सूचना में कहा गया है कि दसवीं की परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों ने पेपर लीक की खबरें फैलाई थीं। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित मैसेज वायरल हुए। कई सोशल मीडिया ग्रुप पर विद्यार्थियों और अभिभावकों से रुपए लेकर पेपर तक उपलब्ध कराने की बात की जा रही। बोर्ड ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार अब देने जा रही ये सौगात, CM गहलोत 30 मार्च को इसका शुभारंभ

दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बोर्ड ने यूट्यूब से हजारों लिंक हटाए जो विद्यार्थियों और उनके परिजन को गलत सूचनाएं दे रहे थे।

यह भी पढ़ें : व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परिणाम में देरी से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का बिगड़ेगा गणित

बोर्ड ने किया सभी को सावधान
बोर्ड ने सूचना में बताया कि भविष्य में भी ऐसी अफवाहों और खबरों से बचकर रहें। ऐसे लोगों पर ध्यान देने की बजाय कोई गलत काम नहीं करें।