
अजमेर। सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर सूचना जारी की है। इसमें विद्यार्थियों और परिजन को गुमराह नहीं होने को कहा गया है। सीबीएसई की सूचना में कहा गया है कि दसवीं की परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों ने पेपर लीक की खबरें फैलाई थीं। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित मैसेज वायरल हुए। कई सोशल मीडिया ग्रुप पर विद्यार्थियों और अभिभावकों से रुपए लेकर पेपर तक उपलब्ध कराने की बात की जा रही। बोर्ड ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बोर्ड ने यूट्यूब से हजारों लिंक हटाए जो विद्यार्थियों और उनके परिजन को गलत सूचनाएं दे रहे थे।
बोर्ड ने किया सभी को सावधान
बोर्ड ने सूचना में बताया कि भविष्य में भी ऐसी अफवाहों और खबरों से बचकर रहें। ऐसे लोगों पर ध्यान देने की बजाय कोई गलत काम नहीं करें।
Published on:
24 Mar 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
