
CBSE Exam Results 2023: अजमेर. सीबीएसई ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। लगातार 15 वें साल बेटियां टॉप पर रही हैं। बारहवीं में अजमेर रीजन का कुल परिणाम 89.27 प्रतिशत (पिछले साल 96.01) के साथ सातवें स्थान पर रहा। नतीजे में पिछले साल के मुकाबले 6.74 प्रतिशत की गिरावट हो गई है। दसवीं में रीजन 97.27 प्रतिशत (पिछले साल 98.14) के साथ देश में चौथे स्थान पर रहा है। नतीजे में पिछले साल के मुकाबले 0.87 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है।
जुलाई में होंगी पूरक परीक्षाएं:
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जुलाई में होंगी। बारहवीं के कला, वाणिज्य, विज्ञान विषय के विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थी 16 मई से अंकगणना, जंची हुई कॉपी की फोटो कॉपी लेने तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
डिजि लॉकर में मार्कशीट:
सीबीएसई ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। सभी विद्यार्थियों का डाटा डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहेगा। विद्यार्थी जब चाहें तब वॉलेट से अपना डाटा चेक कर सकेंगे।
कई दिनों से था इंतजार:
दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। दसवीं की परीक्षा 21 मार्च और बारहवीं की 5 अप्रेल तक चली थीं। बोर्ड ने परीक्षाओं के साथ ही कॉपियों की जांच शुरू करा दी थी।
इन विषयों में शत-प्रतिशत अंक:
गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, केपिटल मार्केट, कॉस्ट एकाउन्टिंग, इंटीग्रेटेड ट्रांजिक्शन ऑपरेशन, इवोल्यूशन एन्ड फॉर्म मार्केटिंग मैनेजमेंट, फूड सर्विसेज, ह्मूमन राइट्स, डाटा बेस मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग उर्दू, हिन्दी म्यूजिक, फिजिकल एज्यूकेशन, भूगोल, ग्राफिक्स, ग्राफिक्स, फॉरेन स्टडीज, कथक नृत्य, एग्रीकल्चर, हेरीटेज क्राफ्ट, मास मीडिया, नॉलेज ट्रेड एन्ड प्रेक्टिस, एनसीसी, उर्दू कोर, संस्कृत कोर, पंजाबी, गुजराती, फ्रेंच, अरबी, टाइपोग्राफी, फूड प्रोडक्ट्स, फूड ब्रेवरेज, जियोस्पिटल व अन्य।
अगले साल दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से:
सीबीएसई ने साल 2024 की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि साल 2024 में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। इसके आवेदन निर्धारित समय पर भरवाए जाएंगे।
Published on:
13 May 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
