6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE: स्कूल लेटफीस से दे सकेंगे स्टूडेट्स की सूची

बारहवीं और दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की सूची भेजी सकेगी। इसके लिए प्रति विद्यार्थी 2 हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा।

2 min read
Google source verification
cbse exam 2020

cbse exam 2020

अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने विभिन्न रीजन में सरकारी (govt), निजी (private) स्कूल से नियमित (regular) और स्वयंपाठी (private) विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची (एलओसी) मांगी है। यह विद्यार्थी वर्ष 2020 में दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की परीक्षा में बैठेंगे।

read more: Students get awards : होनहार विद्यार्थियों को मिले पुरस्कार

बोर्ड प्रतिवर्ष सरकारी (govt school),निजी स्कूल (Private school), केंद्रीय विद्यालय (KV), जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा (exam) में बैठने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची (online students lsit) स्कूल से मांगता है।

read more: Gandhi Jayanti : पटेल मैदान में एक हजार विद्यार्थी किया ‘मैं भी गांधी’ का प्रदर्शन

परीक्षा नियंत्रक (exam controller) डॉ. संयम भारद्वाज के मुताबिक 2020 में बारहवीं और दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की सूची भेजी सकेगी। इसके लिए प्रति विद्यार्थी 2 हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा।

read more: Education: दाखिलों में हर साल लेटलतीफी, लॉ एज्यूकेशन फिर भी बदहाल

ये हैं सीबीएसई के रीजन
अजमेर, प्रयागराज, दिल्ली, पंचकुला, पुणे, भोपाल, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, देहरादून, बेंगलूरू, चंडीगढ़, नोएडा, एवं दिल्ली वेस्ट रीजन

READ MORE

कॉलेज-यूनिवर्सिटी में दिवाली की छुट्टियां 20 से

सरकारी और निजी कॉलेज सहित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में दिवाली की छुट्टियां (diwali break) 20 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। कॉलेज में सिर्फ शैक्षिक अवकाश होंगे। जबकि विश्वविद्यालय में शैक्षिक (academic) और प्रशासनिक (administrative)छुट्टियां रहेंगी।

कॉलेज शिक्षा निदेशालय के अनुसार प्रदेश के सभी कॉलेज में 20 से 29अक्टूबर तक शैक्षिक अवकाश रहेंगे। इस दौरान कॉलेज में दिवाली (diwali), गोवद्र्धन पूजा (govardhan puja), भैया दूज (bhaiya dooj) और रविवार को छोडकऱ कार्यालय यथावत खुलेंगे। उधर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में भी इसी अवधि में छुट्टियां रहेंगी। यहां शैक्षिक के साथ-प्रशासनिक अवकाश भी होंगे मालूम हो कि विश्वविद्यालय में राजभवन (raj bhawan) के कलैंडर के अनुसार अवकाश होते हैं।

read more: Centenary: सौ साल का हो जाएगा अजमेर का सोफिया स्कूल

20 तक सुधारें जेईई मेन फार्म में रही गलती

विद्यार्थी सोमवार से जेईई मेन (jee main) के ऑनलाइन फार्म में रही त्रुटियां सुधारने में जुट गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को यह अवसर दिया है।

एजेंसी के तत्वावधान में अगले साल 6 से 11 जनवरी तक जेईई मेन (प्रथम चरण) कराई जाएगी। विद्यार्थी पिछले दिनों ऑनलाइन फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करा चुके हैं। सोमवार से विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म में रही त्रुटियां (correction in form) सुधारने में जुट गए

read more: Change: इस कॉलेज में चलाएं साइकिल, बस देना होगा आई-कार्ड


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग