
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सैकण्डी का परिणाम जारी हो गए हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी दोपहर सवा 3 बजे बोर्ड सभागार में परीक्षा परिणाम जारी किया है। छात्र अपना परीक्षा परिणामpatrika.com और results.patrika.com पर देख सकते है। इस बार कुल परिणाम 79.86 रहा है। इसमें छात्राओं का परिणाम 79.79 प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं का परिणाम 79.95 प्रतिशत रहा है। उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दसवीं का परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
निकल चुके हैं बारहवीं के नतीजे
बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बारहवीं के सभी नतीजे निकाल चुका है। बीती 23 मई को बोर्ड ने बजे सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित किया था। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने वेबसाइट पर सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी किया था।
पिछले साल की तरह दोनों वर्ग में बेटियों का परिणाम बेहतर रहा था। इसी तरह बारहवीं कला वर्ग का परिणाम 1 जून को जारी हुआ था। छात्राओं की सफलता के आगे छात्र आसपास भी नजर नहीं आए। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी, विशेषाधिकारी प्रियंका भार्गव, वित्तीय सलाहकार आनंद आशुतोष और अन्य मौजूद थे।
नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
बोर्ड ने साल 2017 की तरह आ्र्टस, साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था। पिछले साल बारहवीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित दसवीं में टॉप रहे विद्यार्थियों को 24 मई को आयोजित दीक्षान्त समारोह में मेडल दिए गए थे।
पिछले साल यह था नतीजा
साल 2017 में बारहवीं विज्ञान वर्ग का परिणाम 90.36 और वाणिज्य वर्ग का 90.88 प्रतिशत रहा था। विज्ञान वर्ग में छात्राओं का परिणाम 93.30 और छात्रों का 89.21 प्रतिशत रहा था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम 95.27और छात्रों का 88.56 प्रतिशत रहा था।
पिछले साल विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में कुल 19 हजार 274 विद्यार्थी फेल हुए थे। दोनों में कुल 7 हजार 434 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य घोषित किया गया था। विज्ञान में 17 हजार 012 विद्यार्थी फेल हुए थे। जबकि कॉमर्स में 2 हजार 262 विद्यार्थी फेल हुए थे।
Published on:
11 Jun 2018 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
