7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं पहचान सके चीफ जस्टिस को, फिर मची अफरा-तफरी

किया सेशन कोर्ट का औचक निरीक्षण। पहचान लिया हाईकोर्ट के वकीलों ने । कई न्यायाधीश और अन्य अधिकारी भागते-दौड़ते सीट संभालते दिखे।

2 min read
Google source verification
chief justice sripathi bhatt

chief justice sripathi bhatt

अजमेर

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. रविंद्र भट्ट बिना किसी सूचना के सेशन कोर्ट का दौरा करने पहुंच गए। भट्ट करीब एक किलोमीटर दूर कार खड़ी कर बिना सुरक्षा गार्डों के कोर्ट जा पहुंचे। उन्होंने विभिन्न कोर्ट रूम का निरीक्षण भी कर लिया, लेकिन हाईकोर्ट से तारीख सुनवाई पर आए कुछ वकीलों ने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद न्यायालय में अफरा-तफरी मच गई। कई न्यायाधीश और अन्य अधिकारी भागते-दौड़ते सीट संभालते दिखे।

चीफ जस्टिस एस रविंद्र भट्ट बिना किसी सूचना के अजमेर पहुंचे। उन्होंने कार को सेंट्रल जेल और उसके आसपास ही रोक लिया। वे पैदल चलते हुए सेशन कोर्ट परिसर में आ गए। यहां उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में साधारण व्यक्ति की तरह बैंच पर बैठकर सुनवाई देखी। साथ ही अदालत में वकीलों के कामकाज को देखा।

read more:अजमेर नगर निगम में 80 व ब्यावर नगर परिषद में अब होंगे 60 वार्ड

पहचान लिया हाईकोर्ट वकीलों ने
जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट के कई वकील सुनवाई के लिए अजमेर आए थे। उन्होंने कोर्ट में भट्ट को चाय पीते पहचान लिया। जैसे ही उन्होंने दूसरे वकीलों को यह सूचना दी, समूचे अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई न्यायाधीश, अधिकारी और कर्मचारी चैंबर में सीट संभालते दिखे। इसके बावजूद भट्ट बिल्कुल सहज रहे। उन्होंने कोर्ट में पेशी पर आए लोगों से बातचीत भी की।

देखा नई अदालत का काम
अधिवक्ता शशि प्रकाश इंदौरिया और अन्य ने बताया कि इस दौरान चीफ जस्टिस भट्ट को संभागीय कार्यालय के निकट नए अदालत परिसर के धीमे निर्माण कार्य की जानकारी दी। वकीलों ने कहा कि निर्माण कार्य पर करीब 16 करोड़ रुपए खर्च होना सामने आया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग से पूछताछ में बजट नहीं होना बताया गया है। इससे नए भवन निर्माण में विलंब होना तय है। इस पर भट्ट ने जल्द कार्रवाई की बात कही।

read more: RPSC: प्री-लिटिगेशन कमेटी ने किया 46 केस का निस्तारण

पार्र्किंग और सुविधाओं का जायजा

भट्ट ने कोर्ट के बाहर वाहनों की पार्र्किंग और वकीलों-पक्षकारों के लिए यूरिनल और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। कोर्ट में बने टॉयलेट में गंदगी और पानी भरा देख उन्होंने तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा पार्र्किंग व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग