
किशनगढ़-रूपनगढ़ मार्ग पर रोडवेज की बंद की गई सेवा फिर शुरू
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की जनसुनवाई में दिए गए निर्देश के बाद रोडवेज प्रशासन हरकत में आ गया। रोडवेज ने ग्रामीण क्षेत्रों की बंद पड़ी बसों को संचालन शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी।
इन मार्गों पर चली बसेंअजमेर से-करकेड़ी वाया आडागेला, बबाईचा, मंडोवरी, अमरपुरा, पड़ांगा सुबह छह बजे रवानगी, अगले दिन सुबह अजमेर के लिए 6.45 बजे अजमेर के लिए लौटेगी।
अजमेर से-सीकर वाया नरवर, कुचील, सलेमाबाद रूपनगढ़, पनेर, जाजोता, नोसल, झाग सुबह 6 बजे रवाना, दोपहर 1 बजे सीकर से पुन: अजमेर के लिए लौटेगी।सभी बसें किशनगढ़-रूपनगढ़ होकर निकलेंगी। इनका यहां अनिवार्य रूप से ठहराव भी रहेगा।
श्याम भजन संध्या आज
पंचम फाग महोत्सव एवं श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन 17 मार्च को सिने वर्ल्ड चौराहे पर "हारे का सहारा श्री श्याम सेवा समिति" द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार रोहित शर्मा जिम्मी कोलकाता व दिल्ली से भावना एवं रवीश भजनों की प्रस्तुति देंगे ।
Published on:
16 Mar 2024 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
