25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Visit: अशोक गहलोत देंगे अजमेर को तोहफा, करेंगे ये खास काम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे।

2 min read
Google source verification
CM visit ajmer

CM visit ajmer

अजमेर. लोहागल में संचालित राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज भवन (sanskrit college) और पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Cummunity health center) का सोमवार को उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। उधर शास्त्री नगर-लोहागल रोड पर बने नगर वन उद्यान के उद्घाटन का मुर्हूत फिलहाल नहीं निकला है।

Read More: RPSC: सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा 3 दिसंबर से

लोहागल गांव में 6.5 करोड़ रुपए की लागत से संस्कृत कॉलेज (sanskrit college) का नया भवन बना है। इसमें प्राचार्य और शिक्षक कक्ष, कक्षाएं और अन्य सुविधाएं हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव और इस साल लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते भवन (building) का उद्घाटन नहीं हो पाया था। छात्रों ने बीती जुलाई में आंदोलन किया तो अगस्त में संस्कृत शिक्षा निदेशक हरजीलाल अटल ने भवन का दौरा किया।

Read More: गुर्जरों के 'आक्रोश' के बीच सीएम गहलोत का अजमेर दौरा, पुलिस-प्रशासन सतर्क

उनके निर्देश पर तत्काल संस्कृत कॉलेज (college) को नए भवन में शिफ्ट किया गया। अब सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भवन का विधिवत उद्घाटन (inaugration) करेंगे। इसी तरह 2017 में पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तत्कालीन चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ (kalicharan saraf) ने शिलान्यास किया था। अब मुख्यमंत्री गहलोत इसका शुभारंभ करेंगे।

Read More: बना मॉडर्न sports कॉम्पलेक्स, मिलेंगी खिलाडिय़ों को सुविधा

नगर वन उद्यान का मुर्हूत कब?

शास्त्रीनगर-लोहागल रोड पर 75 हेक्येयर भूमि पर 22 जून 2017 को पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उद्यान (city garden) की आधारशिला रखी थी। यहां पहाड़ों से बहकर आने वाले पानी के संग्रहण (water conservation) के लिए पाल और नालों पर एनिकट बनाए गए हैं। बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। इसके अलावा चार वॉच टावर बनाए गए हैं। साथ ही हरी घास लगाई गई है।

Read More: CM Visit: अशोक गहलोत पर नजरें, कॉलेज और सिटी गार्डन को उद्घाटन का इंतजार

परिसर में करीब 450 पौधे लगाए गए हैं। इनमें नीम, पीपल, बरगद, अमलताश, गुलमोहर और अन्य पौधे शामिल हैं। उद्यान में खरगोश, जरख, सेवली, हिरण सहित तोता, मैना, कोयल और अन्य पक्षी बहुतायत में हैं। उद्यान में वॉक-वे, बायो टॉयलेट, चिल्ड्रन्स पार्क, नवगृह, योग वाटिका, साइकिल ट्रेक भी बनाए गए हैं। फिलहाल इसका उद्घाटन (wait for inaugration) का मुर्हूत नहीं निकला है।

Read More: RPSC: याद रखें 18 नवंबर, दे सकेंगे जनसंपर्क अधिकारी की उत्तरकुंजी पर आपत्ति