
ashok gehlot
अजमेर. लोहागल में संचालित संस्कृत कॉलेज (sanskrit college) और शास्त्री नगर-लोहागल रोड पर नवनिर्मित नगर वन उद्यान (city garden) को उद्घाटन का इंतजार है। संस्कृत कॉलेज तो बगैर उद्घाटन अगस्त में शिफ्ट हो चुका है। वहीं नगर वन उद्यान के शुभारंभ का मुर्हूत नहीं निकला है। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) अजमेर आ रहे हैं। लिहाजा शहरवासियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
लोहागल गांव में 6.5 करोड़ रुपए की लागत से संस्कृत कॉलेज का नया भवन (new building) बना है। इसमें प्राचार्य और शिक्षक कक्ष, कक्षाएं और अन्य सुविधाएं हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव (assembly election) और इस साल लोकसभा चुनाव (lok sabha election) आचार संहिता के चलते भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया था। छात्रों ने बीती जुलाई में आंदोलन किया तो अगस्त में संस्कृत शिक्षा निदेशक हरजीलाल अटल ने भवन का दौरा किया। उनके निर्देश पर तत्काल संस्कृत कॉलेज को नए भवन में शिफ्ट (shifting) किया गया।
नगर वन उद्यान भी तैयार
शास्त्रीनगर-लोहागल रोड पर 75 हेक्येयर भूमि पर 22 जून 2017 को पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (gajendra singh khiwansar) ने उद्यान की आधारशिला रखी थी। यहां पहाड़ों से बहकर आने वाले पानी के संग्रहण के लिए पाल और नालों पर एनिकट बनाए गए हैं। बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। इसके अलावा चार वॉच टावर (watch tower) बनाए गए हैं। साथ ही हरी घास लगाई गई है। परिसर (garden campus) में करीब 450 पौधे लगाए गए हैं। इनमें नीम, पीपल, बरगद, अमलताश, गुलमोहर और अन्य पौधे शामिल हैं। उद्यान में खरगोश, जरख, सेवली, हिरण सहित तोता, मैना, कोयल और अन्य पक्षी बहुतायत में हैं। उद्यान में वॉक-वे, बायो टॉयलेट, चिल्ड्रन्स पार्क, नवगृह, योग वाटिका, साइकिल ट्रेक भी बनाए गए हैं।
अब उद्घाटन का इंतजार
नगर वन उद्यान और संस्कृत कॉलेज भवन का विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अजमेर आएंगे। शहरवासियों और विद्यार्थियों को दोनों के विधिवत शुभारंभ का इंतजार है।
Published on:
17 Nov 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
