
फोटोः जय माकिजा
अजमेर। अपने प्रोडेक्ट को बेचने के लिए दुकानदार और कंपनियां कई तरह की स्कीम्स चलाती हैं। ग्राहकों को अच्छे खासे डिस्काउंट का ऑफर दिया जाता है, लेकिन अजमेर के एक नारियल विक्रेता की कहानी कुछ हटकर है। दरअसल ये दुकानदार राजनीतिक पार्टियों और राजनेताओं के नाम से अपने बिजनेस में चार चांद लगा रहा है। इस वक्त आप अजमेर के आगरा गेट बाजार जाते हैं, तो यहां आपके INDIA और NDA के नाम से नारियल बिकते हुए मिल जाएंगे।
दुकानदार अवतार सिंह पिछले 30 सालों से नारियल बेचने का काम कर रहे हैं। हर बार वे नारियल की बिक्री बढ़ाने के लिए ऐसा दिमाग लगाते हैं कि ग्राहकों की लाइन लग जाती है। हर कोई अवतार सिंह के इस अंदाज का दीवाना है। राखी के त्योहार पर अवतार सिंह ने अपनी दुकान पर NDA और INDIA के नाम से नारियल रखे हैं। खास बात तो यह है कि सभी नारियल एक जैसे हैं, लेकिन दोनों के दामों में काफी अंतर है। यहां आपको INDIA नाम से नारियल 25 रुपए में मिल जाएगा, लेकिन आपको NDA नाम का नारियल खरीदना है तो 5 रुपए ज्यादा देने होंगे। दरअसल NDA नारियल की कीमत 30 रुपए रखी गई है। अवतार सिंह का कहना है कि लोगों में NDA नारियल का काफी क्रेज है। भले ही ये 5 रुपए महंगा हो, लेकिन पब्लिक इसे ही खरीदना पसंद कर रही है।
ये पहले बार नहीं जब अवतार सिंह ने अपने नारियलों का नामकरण किया हो। इससे पहले विधानसभा सभा चुनाव के दौरान वे अशोक गहलोत और योगी आदित्यनाथ के नाम पर भी नारियल बेच चुके हैं। अशोक गहलोत नामक नारियल की कीमत 25 रुपए थी तो वहीं योगी आदित्यनाथ नाम वाले नारियल को 30 रुपए में बेचा था। इतना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बिकने वाले नारियल की कीमत सबसे ज्यादा थी। अवतार सिंह ने इस नारियल को 35 रुपए में बेचा था। उनका कहना है कि इस वक्त ग्राहक महंगा होने के बावजूद भी NDA वाला नारियल खरीद रहे हैं, जो यह दिखाता है कि इस वक्त भी लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी दीवानगी है।
Published on:
30 Aug 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
