20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Cold Ajmer: ठंड और शीतलहर ने छुड़ाई अजमेर में कंपकंपी

जमीन पर बर्फ और ओस दिखी। धूप निकलने के बाद भी सर्दी बनी हुई है।

Google source verification

अजमेर. उत्तर पश्चिमी हवाओं का दौर और बर्फबारी (snow fall) से समूचे प्रदेश को सर्दी ने कंपकंपा दिया है। रविवार को भी जमीन पर ओस (dew drops) दिखी। धूप निकलने के बाद भी सर्दी बनी हुई है।

Read More: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह : 18 दानपेटियां- 19 लाख का चढ़ावा

माघ की बर्फीली ठंडक (cold breeze) ने अलसुबह से लोगों को धुजाए रखा है। सुबह पर सैर पर जाने वाले भी कम नजर आए। लोग सिर से पैर तक गर्म कपड़ों (warm clothes) में लिपटे रहे। सुबह 8 बजे से धूप निकली है मगर गलन ने चैन नहीं लेने दिया है।

Read More: पुलिस महानिदेशक यादव बोले : साइबर क्राइम की चुनौतियां गंभीर,पुलिस निबटने में सक्षम

सुबह-शाम तेज सर्दी
जनवरी के शुरूआत से सुबह और शाम सर्दी के तेवर (cold ajmer) तीखे बने हुए हैं। स्टेशन रोड, बस स्टैंड, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, आदर्श नगर स्थित कई इलाकों में लोग अलाव (fire wood) के सहारे बैठे देखे जा सकते हैं। घरों में भी लोग रूम हीटर जलाने पड़ रहे हैं। रात के तापमान में अब तक करीब 9 डिग्री की गिरावट बनी हुई है।

Read More: रेलकर्मी ने की थी युवती की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धुजा रहा जनवरी
जनवरी (cold january) लोगों को धुजा रहा। बर्फीली हवा नश्तर चुभो रही हैं। साल 2017 में 13 जनवरी अजमेर का सबसे सर्द दिन रहा था। इस दिन पारा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ता हुआ 3.0 डिग्री पर पहुंच गया था। इसके बाद इस साल 1 जनवरी को तापमान 3.4 डिग्री रहा था।

Read More: महंत की बैकुंठी में उमड़े श्रद्धालु,पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

ये है तीखी सर्दी का कारण…
मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्ता के ऊपर पश्चिम विक्षोभ (waestern disturbance)बना हुआ है। यह हिमालय की ओर बढ़ गया है। पूर्वी असम में भी चक्रवाती हवाओं (breeze) के असर दिख रहा है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जारी है। इससे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी और अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।