script

आज से महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश आरम्भ

locationअजमेरPublished: Jun 06, 2018 06:08:55 pm

विद्यार्थी अंतिम तिथि का इन्तजार किये बिना शीघ्र आवेदन करे ताकि सर्वर पर दबाव बढने से उन्हें परेशानी ना हो।

college admissions started from today

आज से महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश आरम्भ

अजमेर. प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश कार्य बुधवार 06 जून प्रारम्भ होगा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के उपचार्य श्री पी. सी. सेठी ने बताया कि कला, वाणिज्य अथवा विज्ञान संकाय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश इन्छुक छात्र कबमंचचण्तंरेंजींदण्हवअण्पद वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इस हेतु वे ई-मित्र कियोस्कों से संम्पर्क कर सकते है जहां उन्हें एसएसओ आई.डी. बनानी होगी इस हेतु भामाशाह कार्ड/आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। एसएसओ आई.डी. बन जाने के उपरान्त प्रवेश फार्म भरना होगा जिसके लिए 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) बोनस हेतु आवश्यक दस्तावेज (एनसीसी,एनएसएस खेलकूद, ब्लड डोनेशन) ले जाने होंगे। ओबीसी का प्रमाण पत्र 01 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून बुधवार निर्धारित की है। श्री पी. सी. सेठी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अंतिम तिथि का इन्तजार किये बिना शीघ्र आवेदन करे ताकि सर्वर पर दबाव बढने से उन्हें परेशानी ना हो।
फार्म भरने के उपरान्त फार्म सहित सभी दस्तावेजों की हार्ड कापी प्रवेशार्थी अपने पास संभालकर रख ले तथा आयुक्तालय द्वारा 25 जून को प्रकाशित होने वाली अंतिम प्रवेश सूची में अपना नाम देखकर महाविद्यालय में आकर प्रमाण पत्रों की जाँच करवाये। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजकीय महाविद्यालयों में किसी प्रकार की शुल्क में कोई बढोतरी नहीं की गई है। विद्यार्थियों को प्रवेश फार्म भरते समय कोई परेशानी न हो इस हेतु महाविद्यालय में प्रवेश समितिओं का गठन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रवेश से जुडे महाविद्यालय के व्याख्याताओं से विद्यार्थी सीधा सम्पर्क कर सकते है। महाविद्यालय में तकनीकी समिति एन्टीरेंगिंग समिति तथा प्रोक्टोरियल बोर्ड का भी गठन कर दिया गया है।
मसूदा में इस वर्ष से नवीन महाविद्यालय प्रारम्भ

अजमेर के उपखण्ड मसूदा में इस वर्ष से नवीन महाविद्यालय प्रारम्भ हो गया है। उपाचार्य श्री पी.सी. सेठी ने बताया कि इस वर्ष 07 विषयों में (इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी व अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, भूगोल तथा संस्कृत) के साथ केवल कला संकाय में प्रवेश होगा। राजकीय महाविद्यालय मसूदा में प्रवेश के इच्छुक छात्र ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 06 जून से प्रारम्भ हो चुकी है

ट्रेंडिंग वीडियो