31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Corona: कम किया curfew क्षेत्र, खुलेंगे अजमेर में कई मार्केट

सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन के सभी प्रावधान लागू रहेंगे।

2 min read
Google source verification
market and shops

market and shops

अजमेर.

जिला प्रशासन ने अजमेर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में कमी की है। इससे आमजन को राहत मिलने के साथ व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो सकेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर विशाल दवे ने कफ्र्यू क्षेत्रों में कमी के आदेश जारी किए है। जिन इलाकों से कफ्र्यू हटाया गया है उन सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन के सभी प्रावधान लागू रहेंगे।

गंज थाना क्षेत्र
पुलिस थाना गंज के क्षेत्राधिकार में आनासागर चौकी का सम्पूर्ण क्षेत्र, बड़ी नागफणी, छोटी नागफणी, नई सडक़, ताराशाह नगर, रामप्रसाद घाट क्षेत्र, ख्वाजा साहब का चिल्ला क्षेत्र, जनकपुरी, कबूतर शाला, भोजन शाला, माली मौहल्ला, चटाईगंज, सुभाष स्कुल के पास एवं फव्वारा सर्किल क्षेत्र को कफ्र्यू से मुक्त किया गया है।

Read More: सडक़ पर पैदल ना चलता मिले श्रमिक,लगातार करें पैट्रोलिंग और मॉनिटरिंग

कोतवाली थाना क्षेत्र
पुलिस थाना कोतवाली के आगरा गेट पुलिस चौकी से नया बाजार चौपड़ से गोल प्याउ से कोतवाली तक के क्षेत्र को कफ्र्यू से बाहर किया गया है।

रामगंज थाना क्षेत्र
पुलिस थाना रामगंज के विवेकानन्द कॉलोनीए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी. यूआईटी कॉलोनी, बाढ़ पीडि़त कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, जीवतराम कॉलोनी, झूलेलाल कॉलोनी, सांई बाबा कॉलोनी को बाहर निकाला गया है।

Read More: लॉकडाउन की आड में तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी : एक करोड़ का जर्दा-गुटखा बरामद

क्लाक टावर थाना क्षेत्र
पुलिस थाना क्लाक टावर के गांधी भवन से बाटा तिराहा की तरफ , स्टेशन रोड के दाहिने तरफ के रोड साइड की दुकानें, गांधी भवन से मदार गेट, मदार गेट से क्लाक टावर के सामने वाली रोड के दोनो तरफ , स्टेशन रोड की तरफ केवल मुख्य सडक़ की ओर खुलने वाली दुकानों को कफ्र्यू से बाहर किया गया है।

आरबीएसई-परीक्षाओं के बाद 20 दिन में निकलेंगे रिजल्ट

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बारहवीं और दसवीं की कॉपियों की जांच में जुटा है। दोनों कक्षाओं की बकाया परीक्षाएं होने के 20 दिन बाद बोर्ड नतीजे जारी करेगा। इसको लेकर शिक्षा मंत्री, बोर्ड अध्यक्ष और उच्च स्तर पर योजना बनाई जा रही है।

बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 20 मार्च से स्थगित की हैं। बारहवीं के भूगोल, मनोविज्ञान, गणित, आईटी, गृहविज्ञान, संस्कृत साहित्य, व्यवसाय अध्ययन, चित्रकला, अंग्रेजी साहित्य और अन्य पेपर बाकी हैं। जबकि दसवीं में दसवीं-गणित और सामाजिक विज्ञान, ऑटोमेटिव,आईटी, कृषि, प्लम्बर और अन्य विषय हैं।