script#court close: सेशन कोर्ट में 31 तक न्यायिक कार्य स्थगित | #court close: judicial work stop in session court | Patrika News

#court close: सेशन कोर्ट में 31 तक न्यायिक कार्य स्थगित

locationअजमेरPublished: Mar 18, 2020 08:02:53 am

Submitted by:

raktim tiwari

कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला।

session court

session court

अजमेर. कोरोना वायरस प्रकोप को देखते हुए सेशन कोर्ट ने भी एहतियात बरती है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 31 मार्च तक न्यायिक कार्य स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें

RPSC: उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति देने में जुटे अभ्यर्थी


कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, जिम, पुरा महत्व की इमारतों को बंद किया गया है। इसी कड़ी में सेशन कोर्ट ने भी बड़ा फैसला किया है।
यह भी पढ़ें

Corona effect : अजमेर के पर्यटक स्थलों पर लगाया ताला, अजमेर आने से पहले पढे यह खबर…

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आवश्यक अर्जेन्ट मेटर को छोडकऱ सभी न्यायालयों में 15 मार्च तक तक न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए हैं। जिला बार एसोसिशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी और सचिव समीर काले ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें

#CORONAVIRUS : कोरोना भाग ज्यारे, पीसांगन में डॉक्टर कोनी रे……कोरोना भाग

यह जारी किए निर्देश
31 मार्च की तारीख पेशियों के लिए कॉमन डेट दी जाएंगी
-किसी मुल्जिम, पक्षकार, गवाह को कोर्ट आने की नहीं जरूरत
-मुल्जिम की जमानत जब्त नहीं होगी। गवाह के वारंट नहीं होंगे जारी
-पक्षकार की अनुपस्थिति में उसके विरुद्ध नहीं होगा फैसला
-सिर्फ जमानत, रिमांड एवं आवश्यक स्टे
Read more: दरगाह आने वाले जायरीन की आज से होगी स्क्रीनिंग
-आवश्यक प्रकरण में होगी सुनवाई
-न्यायालय परिसर में कैंटीन, चाय की दुकानें 31 मार्च तक रहेगी बंद
-सेशन कोर्ट परिसर के 3 गेट रहेंगे पूरी तरह बंद
-गेट नंबर तीन से वकील, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी करेंगे प्रवेश
-न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों की होगी स्क्रीनिंग
– तारीख पेशी पर जेल से लाए जाने वाले अभियुक्त की पेशी/रिमाण्ड वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से
-शौचालयों की सफाई प्रति विशेष सावधानी बरती
-आपातकालीन चिकित्सीय सहायता के लिए 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो