
पुष्कर रेलवे लाइन के पास तक पहुंनी खनन की गतिविधियां। Photo- Patrika
अजमेर। माकड़वाली से पुष्कर के मध्य पुष्कर रेलवे लाइन के पास रेत के टीलों एवं पत्थरों के अवैध खनन के चलते रेलवे लाइन पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। अगर यों ही खनन जारी रहा तो रेलवे लाइन अधर हो सकती है। वर्तमान में 100 से 150 फीट की दूरी तक खनन से जमीन खाइयों में तब्दील हो गई है।
अजमेर जिला मुख्यालय के निकट चल रहे खनन के मामले को गंभीरता से नहीं लेने के चलते कभी भी रेलवे लाइन के पास बड़ा नुकसान हो सकता है। एक ओर प्रशासन की ओर से पुष्कर रेलवे लाइन का विस्तार मेड़ता तक करने की योजना पर कवायद शुरू हो गई है वहीं माकड़वाली गांव के पास रेलवे लाइन के करीब तक अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है।
यह वीडियो भी देखें
रेलवे लाइन से करीब एक किमी के दायरे में पहाड़ी छोर पर खनन चल रहा है लेकिन एक छोर पर रेलवे लाइन के बहुत करीब रेत के टीलों का खनन कर नीचे से पत्थरों के खनन की तलाश भी जारी है। ताकि एक खान में पानी भरा होने पर पास से पत्थरों का खनन भी लगातार जारी रह सके।
तस्वीरों से साफ है कि रेलवे लाइन के करीब तक अवैध खनन बढ़ गया है। इस खनन के मामले में जिला कलक्टर लोकबंधु ने भी जानकारी लेकर एक्शन की बात कही है, लेकिन फिलहाल खनिज विभाग ने कोई कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है।
Updated on:
28 Jun 2025 01:44 pm
Published on:
28 Jun 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
