
अजमेर डिस्कॉम
अजमेर.बांसवाड़ा में 11 केवी का तार टटूटकर गिरने से सरेराह जिंदा जली शिक्षिका की मौत के हादसे से सबक लेते हुए आमजन को घातक दुर्घटनाओं से बचाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा सोमवार से 15 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने व सुरक्षित विद्युत तंत्र बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षित बिजली सड़क क्रॉसिंग अभियान चलाया जाएगा Discom's safe electric road crossing campaign । इसके लिए अफ सरों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए खतरनाक स्थानों, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग, स्थानीय कच्ची-पक्की सड़कों व रास्तों के ऊपर से गुजरती विद्युत लाईनों का सर्वे कर संवेदनशील स्थानों का चिह्नीकरण कर सुधार कार्य पूर्ण किया जाएगा।
एईएन-जेईएन करेंगे सर्वे
सभी कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता सोमवार व मंगलवार दो दिन तक अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सड़क के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों का सर्वे कर गार्डिंग रहित एवं भूतल से कम ऊंचाई वाली लाईनों की पहचान करेंगे। इसके बाद मुख्यालय को सूचना भेजी जाएगी।
नए खंभे लगेंगे, गार्डिंग होगी
सुधार कार्य के तहत सड़क के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को तयशुदा मानदंड के अनुसार ऊंचा करने के लिए आवश्यकता होने पर नए खंभे लगाकर गार्डिंग की जाएगी।
योजना में 30 दिसम्बर के बाद सभी उपखंडों के कनिष्ठ व सहायक अभियंता अधीनस्थ क्षेत्र के सुरक्षित सड़क क्रॉंसिंग का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे। कार्य पूर्ण होने के बाद किसी भी विद्युत दुर्घटना के लिए संबंधित अभियंता जवाबदेह होंगे।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही बांसवाड़ा में महिला शिक्षिक के ऊपर 11 केवी का तार टूटकर गिरने से वह जिंदा जल गई थी। इस मामले में सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता को एपीओ कर दिया गया है।
Published on:
13 Dec 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
