scriptतुरन्त करना होगा ये काम, वरना छह महीने बैठना पड़ेगा खाली हाथ | Emergency unit prepare in JLN hospital, waits for inaugration | Patrika News

तुरन्त करना होगा ये काम, वरना छह महीने बैठना पड़ेगा खाली हाथ

locationअजमेरPublished: Feb 01, 2019 03:28:37 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

emergency unit in lock

emergency unit in lock

अजमेर.

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की नई आपातकालीन इकाई (कैज्युल्टी) के लोकार्पण का विधानसभा चुनाव के डेढ़ माह बाद भी नहीं हो पाया है। अगर यही हाल रहा और डेढ़ माह तक लोकार्पण नहीं हुआ तो फिर लोकसभा चुनाव समाप्ति बाद तक करीब छह माह का इंतजार करना पड़ेगा।
जेएलएन अस्पताल में नई कैज्युल्टी के निर्माण एवं उपकरण स्थापना पर करीब सात करोड़ की लागत के बावजूद मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता पर लोकार्पण प्रस्तावित होने के बाद भी आज तक इसका मुहूर्त नहीं निकला है।
कैज्युल्टी में सेन्ट्रल ऑक्सीजन लाइन एवं उपकरणों की स्थापना अभी तक नहीं हो पाई है। टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सभी उपकरणों की खरीद नहीं हो पाई है। जबकि विगत दिनों चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के अजमेर दौरे एवं निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने जनवरी माह तक इसमें पूरा काम व उपकरण आदि की स्थापना का समय मांगा गया था।
तैयार है इकाई
पिछले साल ही आपातकालीन इकाई बनकर तैयार हो गई थी। विधानसभा चुनाव के चलते इसका लोकार्पण नहीं हुआ था। कांग्रेस सरकार को सत्ता संभाले हुए एक महीने हो चुका है। अब तक इस इकाई का विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो