
ब्यावर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में 18 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई ब्यावर में जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आईटीआई परिसर में टेंट लगाने का कार्य शुरू हुआ।
शिविर में अब तक 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी होने की पुष्टि हो गई है। शिविर के दौरान कुल 4 हजार 568 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।
रोजगार शिविर में स्थानीय, राज्य और देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होगी। मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, रिटेल, बैंकिंग, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल और अन्य क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करेंगी। पहली बार ब्यावर में जिला स्तरीय रोजगार शिविर का आयोजन हो रहा है।
सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) वनफूल जाट ने बताया कि कंपनियों की ओर से 4 हजार 568 रिक्तियों पर कुशल और अर्ध-कुशल श्रमिकों के साथ-साथ फ्रेशर्स और अनुभवी युवाओं को नौकरी दी जाएगी। शिविर का आयोजन बुधवार को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ब्यावर में आयोजित किया जाएगा।
शिविर को लेकर ब्यावर के 4 हजार 666, रायपुर के 859 और जैतारण के 2 हजार 144 युवाओं को ई-मेल के जरिए सूचना भेजी है। करीब 9 हजार से ज्यादा युवाओं के पहुंचने की संभावना है। शिविर को लेकर प्रशासन, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
Published on:
17 Dec 2024 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
