26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EWS certificate : केकड़ी में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आयोजित हुआ विशेष शिविर

EWS certificate : उमड़ी आवेदकों की भीड़, शिविर के दौरान कुल 225 आवेदकों Applicants ने अपना आवेदन जमा कराया।  

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jul 23, 2019

EWS certificate : Special camp organized for EWS certificate in kekri

EWS certificate : केकड़ी में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आयोजित हुआ विशेष शिविर

अजमेर /केकड़ी .सामान्य वर्ग general class के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र Economically Weaker Sections (EWS certificate)जारी करने के लिए सोमवार को पंचायत समिति केकड़ी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल 225 आवेदकों ने अपना आवेदन जमा कराया। उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि शिविर में केकड़ी तहसील क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाकों के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र बनाए गए है।शहरी क्षेत्र के लिए शिविर आयोजन की तिथि बाद में तय की जाएगी।

शिविर (camp) में कांगे्रस नेता राजेन्द्र भट्ट, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में इस प्रमाण पत्र से आशा की नई किरण जागी है।

ews certificate keise banta he hindi news

अब वे भी सरकारी नौकरी एवं शिक्षण संस्थानों Government jobs and educational institutions में प्रवेश के दौरान आरक्षण reservation का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। शिविर में तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित, नायब तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह, एस.एन. न्याती सहित पटवारी, गिरदावर आदि ने सहयोग किया। अभ्यर्थियों को शिविर स्थल पर आवेदन पत्र, नोटेरी आदि की व्यवस्था प्रशासन की ओर से नि:शुल्क free उपलब्ध कराई गई।

how to make central and state ews certificate

शिविर में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। एसडीएम वर्मा ने बताया कि आवेदकों को प्रमाण पत्र तैयार होते ही सूचना भिजवा दी जाएगी। इसके बाद वे संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय Panchayat headquarters से इसे प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्य में 4-5 दिन लगने की संभावना है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज Importent document for EWS certificate

आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
पैन कार्ड (अनिवार्य)
जाति प्रमाण पत्र
बीपीएल कार्ड
बैंक स्टेटमेंट
पासपोर्ट साइज फोटो