17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Rules: बड़ा फैसला, अब दो बार परीक्षा छोड़ी तो RPSC करेगा OTR ब्लॉक, जानिए नया नियम

RPSC OTR Policy: भर्ती परीक्षाओं में फर्जी आवेदन पर लगाम, OTR सिस्टम में आया बड़ा बदलाव, अब नहीं चलेगा फॉर्म भरकर नदारद रहने का खेल, लागू हुई सख्त नीति।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Rajesh Dixit

May 10, 2025

RPSC News

RPSC One Time Registration: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा व अन्य भर्ती संस्थाओं की भर्तियों में आवेदन कर परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस आशय का परिपत्र राज्य सरकार के कार्मिक (क-2) विभाग द्वारा 9 मई 2025 को जारी किया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित समस्त भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत 19 अप्रेल 2023 के परिपत्र अनुसार एकबारीय पंजीयन निर्धारित शुल्क लिया जाता है। इसके बाद आयोग/बोर्ड व अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन करने पर अभ्यर्थियों से बार-बार शुल्क नहीं लिया जाता है। इस सुविधा के बाद ऐसा देखा जा रहा था कि भर्ती परीक्षाओं में बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा भी आवेदन किया जा रहा है, जो उस भर्ती से सम्बन्धित पद की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता/अनुभव धारित नहीं करते है और वे परीक्षा में उपस्थित भी नहीं होते हैं। इससे परीक्षा में बड़ी संख्या में अनावश्यक आवेदन प्राप्त होने तथा अभ्यर्थियों के परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण परीक्षा की व्यवस्थार्थ होने वाला व्यय निष्फल होता है।

इस समस्या के निराकरण 19 अप्रेल 2023 को जारी परिपत्र की निरंतरता में यह निर्देश प्राप्त हुए है, कि यदि कोई अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग अथवा राज्य सरकार की अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा एक वितीय वर्ष (दिनांक 01 अप्रैल से 31 मार्च) में आयोजित 02 भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होता है तो ऐसे अभ्यर्थी के ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें: Education News: राजस्थान के सभी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूर्ववत संचालित होंगे, सरकार का बड़ा फैसला

750 रू के भुगतान बाद होगा ओटीआर अनलॉक, फिर हुआ ब्लॉक तो करना होगा रू 1500 का भगुतान

अभ्यर्थी द्वारा राशि 750/- का भुगतान करने के पश्चात् ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा को पुनः चालू किया जायेगा। इसके बाद भी उसी वित्तीय वर्ष में अभ्यर्थी 2 और परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा को पुनः ब्लॉक कर दिया जायेगा। इसे पुनः चालू कराने के लिए अभ्यर्थी को राशि रु 1500/- का भुगतान करना होगा। यदि कोई आवेदक किन्हीं कारणों से किसी परीक्षा में उपस्थित होने का इच्छुक नहीं है तो उसे अनुपस्थित होने पर उक्त देय राशि से तब ही मुक्त किया जायेगा, जब वह परीक्षा आयोजित होने से एक माह पूर्व भर्ती एजेन्सी को निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से सूचित करेगा।

यह भी पढ़ें: Exams Postponed: श्रीगंगानगर में कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित, विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं स्थगित