scriptExam season: यूनिवर्सिटी जुटी तैयारी में, अब नजरें सिर्फ एग्जाम पर | Exam season: mds university start prepration for annual exam | Patrika News

Exam season: यूनिवर्सिटी जुटी तैयारी में, अब नजरें सिर्फ एग्जाम पर

locationअजमेरPublished: Jan 13, 2019 07:33:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

mds university exam

mds university exam

अजमेर.

विद्यार्थियों ने पांच गुना विलंब शुल्क से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के सालाना परीक्षा फार्म भरे। अब विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को कोई अवसर नहीं देगा।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता ने बताया कि कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय के स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय, तृतीय (पासकोर्स और ऑनर्स) के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी, बीएसबीएड, बीएबीएड (केवल क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान), एमएड, बीपीएड, बीबीए (वार्षिक योजना) सहित सभी स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध और उत्तर्रार्² के नियमित एवं स्वंयपाठी विद्यार्थियों को सालाना परीक्षा फार्म भरने का अवसर दिया गया था। परीक्षा शुल्क सहित परीक्षा शुल्क का पांच गुना विलंब शुल्क देकर ऑनलाइन फार्म भरवाए गए हैं। उनकी प्रिंटेड आवेदन पत्र (हार्ड कॉपी) दो प्रतियों में संबंधित कॉलेज/केंद्र से अग्रेषित कर विश्वविद्यालय कार्यालय में जमा कराई गई है।
हार्ड कॉपी की जांच जारी

विभिन्न कॉलेज से विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी पहुंच रही है। विश्वविद्यालय स्तर पर इनकी जांच शुरू हो चुकी है। इनमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी शामिल है। साल 2019 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए करीब 3.20 लाख विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो