24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा से दर्शन कर गुजरात जा रहा परिवार, अजमेर में हुआ हादसा, 2 की मौत, मची चीखपुकार

अजमेर के नजदीक ब्यावर में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। परिवार गुजरात का रहने वाला था जो यूपी के मथुरा में दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
road_accident_in_ajmer.jpg

अजमेर के नजदीक ब्यावर में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। परिवार गुजरात का रहने वाला था जो यूपी के मथुरा में दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहा था। इस दौरान राजस्थान से गुजरते समय अजमेर में सड़क हादसा हो गया।

घायलों को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा ब्यावर क्षेत्र के रायपुर थाना इलाके में देर रात हुआ है। रायपुर के नजदीक टोल प्लाजा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के आनन्द निवासी नयनेश सोनी अपने परिवार के साथ अपनी निजी कार से मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद जब परिवार उसी कार से वापस लौट रहा था तो अजमेर के नजदीक ब्यावर में फोरलेन रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक रेलिंग तोड़ती हुई कार नहर में जा गिरी। कार पूरा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

यह भी पढ़ें- घंटेभर तक युवक सड़क पर तड़पते रहे, लोग वीडियो बनाते रहे, एक की मौत

कार में सवार मनीष सोनी और प्रिया सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके शवों को निकालने के लिए कार का एक हिस्सा काटना पड़ा। वहीं 66 साल की भानु बेन और नयनेश सोनी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात करीब दो बजे के आसपास होना सामने आ रहा है। कार में दादी, माता-पिता और बेटी सवार थे। पुलिस का मानना है कि नींद की झपकी आने से इस तरह का भयंकर हादसा हो सकता है। कार नयनेश सोनी चला रहे थे।

यह भी पढ़ें- गुड़ की राब से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर लूटने की मची होड़