
अजमेर के नजदीक ब्यावर में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। परिवार गुजरात का रहने वाला था जो यूपी के मथुरा में दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहा था। इस दौरान राजस्थान से गुजरते समय अजमेर में सड़क हादसा हो गया।
घायलों को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा ब्यावर क्षेत्र के रायपुर थाना इलाके में देर रात हुआ है। रायपुर के नजदीक टोल प्लाजा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के आनन्द निवासी नयनेश सोनी अपने परिवार के साथ अपनी निजी कार से मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद जब परिवार उसी कार से वापस लौट रहा था तो अजमेर के नजदीक ब्यावर में फोरलेन रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक रेलिंग तोड़ती हुई कार नहर में जा गिरी। कार पूरा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
कार में सवार मनीष सोनी और प्रिया सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके शवों को निकालने के लिए कार का एक हिस्सा काटना पड़ा। वहीं 66 साल की भानु बेन और नयनेश सोनी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात करीब दो बजे के आसपास होना सामने आ रहा है। कार में दादी, माता-पिता और बेटी सवार थे। पुलिस का मानना है कि नींद की झपकी आने से इस तरह का भयंकर हादसा हो सकता है। कार नयनेश सोनी चला रहे थे।
Published on:
26 Jan 2024 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
