27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: खाटूश्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था परिवार, हाईवे पर पलटी कार, नानी-दोहिते की दर्दनाक मौत

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जेएलएनएच में भर्ती कराया गया। विश्वदीप व कुमेरसिंह की हालत गम्भीर बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
ajmer road accident

लाल घेरे में मृतक। (फाइल फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के अजमेर के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में रविवार को मोतीपुरा के निकट तेज रफ्तार कार असन्तुलित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दो साल के दोहिते ने जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया। मध्यप्रदेश देवास सोनकच्छ का परिवार सीकर खाटूश्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था। घायलों का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ओवरटेक के दौरान असंतुलित होकर पलटी

पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश, देवास, सोनकच्छ निवासी सोनू विश्वकर्मा रविवार को सीकर के खाटूश्याम दर्शन कर अपने परिवार के साथ लौट रहा था। नसीराबाद भीलवाड़ा एनएच 48 पर मोतीपुरा के पास तेजगति में कार ओवरटेक के दौरान असंतुलित होकर पलट गई। घायलों को नसीराबाद के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां सोनू की सास गोकुलबाई (65) को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू का 2 वर्षीय बेटे रिशांत ने जेएलएन अस्पताल के आईसीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में सोनू के पिता कुमेर सिंह विश्वकर्मा (54), मां भागवंताबाई (48), सोनू की पत्नी रजनी (32), पुत्र विश्वदीप (6) जख्मी हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जेएलएनएच में भर्ती कराया। विश्वदीप व कुमेरसिंह की हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस पहुंची। दुर्घटना का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

यह वीडियो भी देखें

खुशियों को लगा ग्रहण

सोनू ने बताया कि वह एलआईसी एजेंट व अकाउंट्स का काम करता है। वह गत 5 जून को देवास से परिवार के साथ राजस्थान में देवस्थानों पर घूमने निकला था। पहले सवारियां सेठ, चित्तौड़गढ़, अजमेर पुष्कर, फिर सीकर के खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने के बाद रविवार सुबह जयपुर होते हुए देवास लौट रहा था। कार के आगे चल रही सफेद रंग की अन्य कार चालक ने ओवरटेक करने के दौरान अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी कार असंतुलित होकर पलट गई।

बेटे को थी गंभीर बीमारी

पड़ताल में सामने आया कि सोनू के 6 वर्षीय पुत्र विश्वदीप के दिल में छेद था। पांच साल पहले 2020 में बेटे विश्वदीप की तकलीफ का इलाज हो गया। अब यहां अस्पताल में विश्वदीप की हालत गम्भीर बनी हुई है। घायल हुई रजनी से परिजन ने उसकी मां गोकुलबाई और बेटे रिशांक की मौत को छुपाए रखा।

यह भी पढ़ें- फूड डिलीवरी करने जा रहा था युवक, बाइक समेत समा गया जमीन के अंदर, लोगों ने बचाई जान