scriptराजस्थान के इस शहर में कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी | Farmer suicides in debt | Patrika News

राजस्थान के इस शहर में कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी

locationअजमेरPublished: May 20, 2019 01:59:21 pm

Submitted by:

Preeti

बैंक कर्मियों की ओर से कर्जा चुकाने का नोटिस थमाने के दो घंटे के बाद लादू सिंह ने गटका विषाक्त

Suicide

Suicide

अजमेर/भिनाय. जिले के भिनाय थानान्तर्गत तेलाड़ा गांव में कर्जे में डूबे किसान ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली। रविवार को दोपहर विषाक्त सेवन के बाद जेएलएन अस्पताल में किसान को रैफर किया जहां उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को सुबह परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव को पैतृक गांव ले गए जहां दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतक के परिजन दशरथ सिंह ने बताया कि मृतक लादूसिंह (40) के दादा विजयसिंह ने एसबीआई बैंक से सामलाती करीब छह लाख रुपए का कर्जा ले रखा था, दादा की उम्र करीब 80 वर्ष होने पर बिना गारंटर उन्हें केसीसी नहीं दिया गया, इसके लिए पौत्र लादूसिंह (40) को गारंटर बनाया गया। फसल खराबे एवं पैदावर नहीं होने पर बैंक केसीसी (कर्जा) समय पर नहीं चुका पाए। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे संबंधित बैंक के दो अधिकारी तेलाड़ा में उनके निवास पर पहुंचे और डरा धमकाया और कर्जा चुकाने का का नोटिस थमा दिया। बैंक अधिकारियों के नोटिस के बाद लादू सिंह सदमे में आ गया। बैंक कर्जा नहीं चुकाने की स्थिति में नोटिस देने के करीब दो घंटे बाद दोपहर एक बजे विषाक्त सेवन कर लिया। इसके बाद परिजन उसे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया, जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को सुबह पोस्टमर्टम करवाकर परिजन को शव सुपुर्द करना था मगर परिजन ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम शव पैतृक गांव तेलाड़ा ले गया। दोपहर में मृतक किसान का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन के अनुसार मृतक लादूसिंह नि:शक्त एवं अविवाहित था। पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। परिवार में मां, भाई एवं दादा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो