22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Dargah Controversy: अजमेर दरगाह में मंदिर विवाद पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम डॉ. फारुक अब्दुल्ला ने अजमेर दरगाह विवाद को लेकर बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer Dargah Controversy

राजस्थान में अजमेर दरगाह विवाद को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना, मस्जिद भी बनेगी। सबकी अपनी-अपनी आस्था है।'

अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजरिए में बहुत फर्क है। उन्होंने कहा कि सीएम उमर अब्दुल्ला ने पिछले दिनों टनल के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इसका आशय कुछ अलग नहीं निकाला जाना चाहिए।

भाजपा नफरत को देती है बढ़ावा- अब्दुल्ला

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते हैं। दोनों की सोच अलग है। भाजपा नफरत को बढ़ावा देती है, हम अमन-खुशहाली पसंद हैं।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमला: अजमेर में बोले फारूक अब्दुल्ला- शुक्र है उनकी जान बच गई

अल्लाह-भगवान में नहीं फर्क

अजमेर दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर याचिका से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अल्लाह, भगवान, जीसस, वाहेगुरु में कोई फर्क नहीं है। मैं राम-राम या अल्लाह-खुदा बोलूं… उसमें अंतर नहीं है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना, मस्जिद भी बनेगी। सबकी अपनी-अपनी आस्था है।

यह भी पढ़ें : फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का दौसा में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

अजमेर जाते वक्त हो गया था हादसा

वहीं, दौसा के भांडारेज में शुक्रवार को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर फारूक अब्दुल्ला के काफिले में शामिल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। नीलगाय के सामने आने से दिल्ली पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चार सुरक्षाकर्मी सवार थे, जिनमें से दो के मामूली चोट आई।