रूपनगढ़ थाना पुलिस के अनुसार सुरेश उर्फ सुरेन्द्र पुत्र चौथूराम (30) निवासी खोखर थाना परबतसर, संजय शर्मा पुत्र हनुमान (22) निवासी राजासर बीकन सरदारशहर चूरू, मनोज पुत्र हजारी जाट (23) निवासी सिंगावट थाना खुनखुना डीडवाना तथा जाटों का बास ददरेवा चूरू निवासी अमित (23) तथा संदीप पूनिया (22) पुत्र ओमप्रकाश जाट मंगलवार शाम जयपुर से खरनाल में वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में दर्शन के लिए निकले।
देर रात रात करीब साढ़े तीन बजे नरेना मार्ग पर जूणदा से पहले रूपनगढ़ की ओर से बजरी भर कर जा रहे डम्पर व कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार में सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही रूपनगढ थाने के दीवान जितेन्द्रकुमार, नानूराम, सहायक उपनिरीक्षक अमरचन्द मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और कार में फंसे शवों को निकालकार रूपनगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
पहुंचे एसपी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, वृताधिकारी सतीश यादव, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्रकुमार, थानाप्रभारी बालूराम सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने सीएचसी रूपनगढ़ में सभी शवों का पोस्टमार्टम डॉ. हरिराम चौधरी व मौजप्रकाश जैन से करवाकर परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने मौका पर्चा व पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी। जांच थानाप्रभारी बालूराम चौधरी कर रहे हैं।
दोस्त और ममेरे भाई परिजन ने बताया कि पांचों मृतक आपस में दोस्त थे जबकि संदीप व अमित ममेरे-फुफेरे भाई थे।