23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्कर में इजरायली गीत-संगीत पर झूमे विदेशी पर्यटक

पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से शनिवार रात जमनी कुंड रोड स्थित थर्ड आई रेस्टोरेंट में इजरायल के मशहूर संगीत ग्रुप कैफे जलाल एंड पार्टी की ओर से ट्रेडिशनल यमन मोरक्को मूल की पार्टी आयोजित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-03-26_09-55-29.jpg

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से शनिवार रात जमनी कुंड रोड स्थित थर्ड आई रेस्टोरेंट में इजरायल के मशहूर संगीत ग्रुप कैफे जलाल एंड पार्टी की ओर से ट्रेडिशनल यमन मोरक्को मूल की पार्टी आयोजित की गई।

इसमें इजरायल के परंपरागत गानों के साथ भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुतियों पर विदेशी पर्यटक झूम उठे। इजरायल के मशहूर गायक गिल ने सात सदस्यीय टीम के साथ करीब 2 घंटे संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें : घरवालों की डांट से परेशान होकर राजस्थान से मुंबई चला गया 9वीं का छात्र, रेस्टोरेंट में काम करता मिला

शनिवार रात करीब 8 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में गिल ने इजरायल के ट्रेडिशनल गानों की प्रस्तुति दी। इस दौरान इजरायल के पर्यटक युवक-युवती झूमते नजर आए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान दिवस पर जालोर में होगी भव्य सांस्कृतिक संध्या

गायक गिल ने सभी को आंख बंद कराकर ध्यान अवस्था में गानों पर थिरकने को मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि भारत के विभिन्न स्थानों में ऋषिकेश के बाद पुष्कर में विदेशी पर्यटकों की बड़ी पार्टी आयोजित हुई। आगामी दिनों में धर्मशाला में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।