अजमेर. देश को पॉलिथीन मुक्त (Plastic liberation)बनाने के लिए एक कदम स्वच्छता की ओर (One step towards cleanliness) के प्रधानमंत्री की पहल को हिन्दुस्तान जिंक और महानिदेशक खान एवं सुरक्षा अजमेर क्षेत्र की ओर से डीजीएमएस कार्यालय अजमेर से अनासागर(anasagar lake) चौपाटी तक रैली (rely)निकाल कर आम जन को संदेश दिया गया। रैली में महानिदेशक खान एवं सुरक्षा अजमेर के अधिकारी, कर्मचारी, आसपास के क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं महिलाएं, हिन्दुस्तान जिंक़ कायड़ माइंस के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे। जिन्होंने सकारात्मक संदेश देते हुए कपड़े के बैग उपलब्ध करा शपथ दिलाई कि ना वे पॉलिथीन का उपयोग करेंगे ना ही अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को इसका उपयोग करने देंगे।
Read more : जेएलएन अस्पताल का ब्लड बैंक राज्य स्तर पर प्रथम
इस अवसर पर निदेशक खान एवं सुरक्षा अजमेर मनीष मुरकुटे व हिन्दुस्तान जिंक़ के कायड़ माइंस के डायरेक्टर संजय खटोड़ ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति यह तय कर लें कि उसे पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना है तो जल्द ही हम देश के स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बना सकेगें। सभी ने आसपास के क्षेत्र में प्लास्टिक पॉलिथीन हटाकर एवं साफ सफ ाई कर स्वच्छता का संदेश(Message of cleanliness) दिया। इस अवसर पर खान एवं सुरक्षा विभाग के जमना देवनानी, कृष्ण कुमार साघ, रामधन महावर, राकेश साखी, माइंस मैनेजर संदीप नराडे, पर्यावरण प्रमुख मानसिंह गहलोत, मैकेनिकल हेड अनिकेत सिंह, सिविल हेड अद्रिप्रिया घोष, हेड एचआर सुरेश सोनी, सिक्योरिटी हेड संदीप तौमर, सेफ्टी हेड मुत्थुमारी, सीएसआर हेड रूचिका नरेश चावला एवं सीएसआर टीम मौजूद थी ।
Read more : बापू के इन शब्दों का पालन करिए आपको मिलेगी ..