बोली girls प्लीज सेव अर्थ, स्टॉप प्लास्टिक
500 छात्राओं ने लगाई दौड़
अजमेर. पर्यावरण सुरक्षा के लिए शुक्रवार को सोफिया कॉलेज(sophia college) की छात्राएं सडक़ पर उतरीं। उन्होंने कॉलेज से जिला कलक्ट्रेट तक मैराथन(marathon) दौड़ लगाई। छात्राओं ने आमजन को पर्यावरण सुरक्षा, धरती को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. सिस्टर पर्ल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। दौड़ जयपुर रोड, सेशन कोर्ट, रोडवेज बस स्टैंड(rodways bus stand) होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। यहां छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। छात्राओं ने लोगों को धरती पर स्वच्छता बढ़ाने, पौधे लगाने और प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कागज या कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
READ MORE: अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट से मंडराया गंभीर संक्रमण का खतरा
READ MORE: शिक्षकों के तबादले के विवाद ने पकड़ा तूल