
save plants
अजमेर
शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में फलदार पौधे लगाने का मकसद है कि इसकी आमदनी से विद्यालयों की जहां आय होगी वहीं छात्राओं को फल चखने को मिलेंगे। हरियाली एवं छाया के साथ पेड़ों पर फल की उपलब्धता से विद्यालय का वातावरण सुन्दर बनेगा वहीं विद्यालय की चारदीवारी तक सौंन्दर्य बिखरेगा। पौधरोपण के साथ इनके संरक्षण एवं इनमें पानी सींचने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं भी जिम्मेदारी लें।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर (रामनगर) में हरयाळो राजस्थान के अन्तर्गत वार्ड ३ के पार्षद ज्ञान सारस्वत ने पौधरोपण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने बताया कि शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की ओर से विद्यालय में फलदार पौधे लगाने के साथ बोरिंग का भी लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि चार से 15 फीट ऊंचाई तक के पौधे लगाए जा रहे हैं। करीब 200 फलदार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। खासकर आम एवं जामुन के इन पौधों से दो तीन सालों में सालाना करीब 2 से 3 लाख रुपए की आय विद्यालय को हो सकेगी।
बोरिंग से पेड़ों तक पाइप लाइन बिछाई गई है ताकि पेड़ों तक पानी आसानी से पहुंच जाए। सोमवार को विद्यालय की प्रिंसीपल विनयप्रभा विजयवर्गीय, स्नेहलता पारीक, पौधरोपण कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान छात्राओं को वृक्षमित्र के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वृक्षमित्र छात्राएं एक-एक पौधे की सार संभाल करेंगी।
भामाशाहों का भी सम्मान :
इससे पूर्व राज्यमंत्री देवनानी ने भामाशाह आनंद मोहन कन्दोई, कैलाश जियवर्गीय, निर्मल टांक, हिरेन पटेल, विपुल, श्रवण गौड़, धीरज सेठी का सम्मान किया। इस मौके पर तुलसी सोनी, मोहन सत्यानी, अशोक सेन, राजेन्द्र नवाल, सुरेश शर्मा, हर्ष चौहान, नरेश जोशी, विक्रम सिंह भाटी, ठाकुरदास आदि उपस्थित रहे।
पेशेन्ट को नहीं लाने पड़ेंगे पुराने पेपर
अजमेर जिले में वैशालीनगर शहरी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित कुचील, सराधना एवं रामसर आदर्श पीएचसी में ई हेल्थ सेन्टर की स्थापना होगी। जिला कलक्टर आरती डोगरा की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी एवं एचपी एंटरप्राइज इंडिया के कॉरपोरेट एफेयर्स एवं सरएसआर फ ण्ड निदेशक अम्बरीश बाकया के बीच जिले में ई-हेल्थ सेंटर स्थापना के लिए एमओयू किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि ई-हेल्थ सेंटर के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं दी जाने के लिए एचपी इंटरप्राइज इंडिया की ओर से परीक्षण के लिए लैब, टेली.मेडिसिन, ईएमआर, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकार्ड एवं अन्य विविध प्रकार के उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके माध्यम से 54 प्रकार की जांच की जा सकेगी।सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जो भी मरीज इलाज के लिए आता है उसका समस्त इलाज संबंधी डाटा ई सेंटर क्लाउड पर सुरक्षित रहेगा।
मरीज के पुन: इलाज के लिए आने पर पुराना डाटा देखकर आगे का इलाज दिया जा सकेगा। इसमें सब सेंटर पर एएनएम की ओर से टेली मेडिसन के माध्यम से मरीज के इलाज के संबंध में सलाह भी ली जा सकेगी। यह सभी रिकॉर्ड सेंटर पर स्थायी रूप से रहेगा तथा मरीज को आगे भी इलाज में डिजीटल समाधान मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कम्प्यूटर सिस्टम वैब केम, बायोमेट्रिक वाईफ ाई सहित दिए जाएंगे।
Published on:
31 Jul 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
